अमरावतीमुख्य समाचार

युवक ने विभागीय आयुक्त कार्यालय में स्वयं पर उंडेला पेट्रोल

घोटालेबाज ग्राम सचिव को निलंबित करने की मांग

  • पहले टावर पर चढा, फिर आत्मदाह का प्रयास

  • अकोला के विजयकुमार टाले पर अपराध दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – अकोला जिले के ग्राम सायबनी में रहने वाले विजयकुमार बलिराम टाले नामक युवक ने उसके गांव के घोटालेबाज ग्राम सचिव पर कार्रवाई की मांग करते हुए पहले स्थानीय विभागीय आयुक्त कार्यालय के समीप के एक टावर पर चढकर आंदोलन करने का प्रयास किया, लेकिन जब उसे टावर से उतारा गया तब उसने स्वयं पर पेट्रोल उंडेलकर आत्महदाह का प्रयास किया, लेकिन उसी समय वहां मौजूद दमकल विभाग की गाडी ने उसपर पानी छिडककर विजयकुमार टाले का आत्मदाह करने के प्रयास को विफल कर दिया. आखिर गाडगे नगर पुलिस ने इस युवक के खिलाफ दफा 309 यानी आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया.
जानकारी के अनुसार विजयकुमार टाले का आरोप है कि उसके गांव की ग्राम पंचायत के सचिव ने ग्राम विकास की निधि में घोटाला किया. इस घोटाले को उजागर करने के बाद ग्राम सचिव को निलंबित कर उसपर कार्रवाई करने की मांग के लिए विजयकुमार टाले ने अकोला जिला प्रशासन के साथ ही विभागीय आयुक्त कार्यालय में भी शिकायतें की थी, लेकिन उसकी शिकायतों पर कार्रवाई न होने से उसने आज विभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित एक बडे टावर पर चढकर पहले अपनी मांग मनवाने का प्रयास किया. उसने अपने साथ पेट्रोल भी लाया था, जो विजयकुमार टाले ने स्वयं पर उंडेल दिया.उसके आंदोलन को देखते हुए विभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में पहले ही दमकल विभाग के वाहन को भी बुलाया गया था. इस दल ने उसपर पानी का फंवारा छिडककर उसे बचा लिया और गाडगे नगर पुलिस ने विजयकुमार टाले पर दफा 309 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button