अमरावतीमुख्य समाचार

बडनेरा रोड पर युवक टॉवर पर चढा

पतंजली को दिये जगह की जांच करने की मांग

  • मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संदेह सिंघई ने दी थी चेतावनी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – नागपुर के मिहान प्रकल्प में वर्ष 2016 में योग गुरु रामदेव बाबा के पतंजली फुड पार्क के लिए निविदा खोलकर पतंजली उद्योेग समूह को 234 हेक्टेअर जगह एक तिहाई कीमत में दी गई थी. 1 करोड प्रति एकड कीमत की यह जगह आज भी विकसित नहीं हो पायी है. साथ ही कृषि क्षेत्रों को बढावा मिलने के उद्देश्य से कम कीमत में यह जगह दी गई थी. उस समय काफी कम कीमत में पतंजली उद्योग समूह यह जगह वितरित किये जाने से अब बढी हुई कीमतों के कारण नए उद्योग यहां आने में बाधा साबित हो रही है. साथ ही पतंजली उद्योग समूह ने पूरी तरह से मुद्रांक शुल्क नहीं भरा है, इस कारण शासकीय तिजोरी का नुकसान हो रहा है. जिससे इस प्रकल्प को दिये गए जगह की विस्तृत जांच कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर संदेश सिंघई ने राज्य के मुख्यमंत्री तथा महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी के अध्यक्ष उध्दव ठाकरे को पत्र लिखा था. उन्होंने 10 जून के भीतर पतंजली को दी गई जमीन वापस लेकर स्टैम्प ड्युटी घोटाले की जांच कर दोषियों पर कडी कार्रवाई नहीं की तो तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसी चेतावनी के तहत संदेश सिंघई आज बडनेरा रोड पर स्थित एक बडे मोबाइल टॉवर पर चढकर और अपनी मांगे पूर्ण होने तक टॉवर से निचे नहीं उतरने की उसने घोषणा की.
खबर मिलते ही राजापेठ पुलिस का दल और प्रशासनिक अधिकारी संदेश सिंघई को मनवाने आंदोलन स्थल पर पहुंच गए थे. खबर लिखे जाने तक संदेश सिंघई का आंदोलन मात्र शुरु था.

Related Articles

Back to top button