अमरावतीमुख्य समाचार

अडत व्यवसायी सतिश अग्रवाल के घर चोरी

40 हजार नगद सहित 30 ग्राम सोना व 355 ग्राम चांदी पर हाथ साफ

अमरावती /दि.16– स्थानीय साई नगर परिसर स्थित पोस्टल कालोनी में रहने वाले अनाज के अडत व्यापारी सतिश भिकमचंद अग्रवाल (53) के बंद घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने घर की अलमारी में रखे 40 हजार रुपए नगद सहित 30 ग्राम सोने व 355 ्रग्राम चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया. वारदात के वक्त सतिश अग्रवाल भाईदूज का त्यौहार मनाने अपने परिवार सहित अंजनगांव सुर्जी गए हुए थे और आज सुबह जब वे अपने घर वापिस लौटे, तो उन्हें घर के दरवाजे का ताला व कुंडी टूटा दिखाई दिया. साथ ही घर के भीतर पूरा सामान अस्त-व्यस्त पडा हुआ था. पश्चात उन्होंने इसकी जानकारी राजापेठ पुलिस को दी. सूचना मिलते ही राजापेठ पुलिस सहित क्राइम ब्रॉन्च, डॉग स्क्वॉड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट तुरंत मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरु की गई.

Back to top button