अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – शहर में चोरों ने अब फिर से सिर उठाना शुरु कर दिया है. कल स्थानीय खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के तहत व्यास लेआउट, वल्लभ नगर व राजापेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत खत्री मार्केट के पीछे अंबा कॉलोनी परिसर में एक ही दिन दो चोरी की बडी घटनाएं उजागर हुई है. इन दोनों मामलों में संबंधित थाने में शिकायत दर्ज की गई है. खत्री मार्केट के पीछे अंबा कॉलोनी निवासी नरहरी अरुण पुरानिक (32) के घर से 59 हजार 400 रुपये कीमत के जेवरात तथा व्यास लेआउट निवासी मिराबाई मनोहर ठाकरे (45) के घर से 98 हजार रुपए के जेवरात चोरी हो गए है.
मिराबाई ठाकरे यह आनंद नगर के झंडे के पास रहती है.वे 31 अगस्त को राजापेठ परिसर में अपने ससुराल में गई थी और रात 8 बजे घर लौट आयी. उन्होेंने देखा तो उनके घर को लगाया हुआ ताला आधा अधूरा खुला दिखाई दिया. उन्होंने घर में जाकर देखा तो बेडरुम में रहने वाली लोहे की अलमारी का दरवाजा खुला था और अलमारी के लॉकर में रखे हुए सोने की चेन 10 ग्राम की, सोने के टाप्स 2 ग्राम, एक सोने का धम्मचक्र व मनी तथा अन्य सोने व चांदी के जेवरात तथा 25 हजार रुपए नगद इस तरह कुल 95 हजार रुपए के जेवरात चोरी गए थे. इसी तरह राजापेठ थाना क्षेत्र के तहत अंबा कॉलोनी में खत्री मार्केट के पीछे रहने वाले नरहरि अरुण पुरानिक ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि कल दोपहर के समय वे अपने मित्र के साथ खाना खाने गए थे. वहां से जब घर वापस लौट आये और उन्होंने देखा तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और दरवाजा भीतर से लगाया हुआ था. नरहरि पुरानिक ने पीछे के दरवाजे से भीतर प्रवेश किया और देखा तो उन्हें सामने के हॉल की अलमारी खुली दिखी और उसमें रखे सोने और चांदी के जेवरात चोरी गए हुए थे. चोरी गये हुए जेवरातों की कीमत 59 हजार 400 रुपए बताई गई है. शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दफा 457, 380 के तहत दर्ज किया है.