मुख्य समाचार

विद्युत नगर के साई मंदिर में चोरी

दानपेटी फोडकर चुराए 4 हजार रुपए

अमरावती दि.26 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के विद्युत नगर जलापूर्ति कॉलोनी स्थित साई मंदिर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर ने यहां रखी दानपेटी फोडकर दानपेटी में से करीब 4 हजार रुपए चुरा लिये. पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.
शिकायतकर्ता प्रशांत अरविंद तायडे (23, जलापूर्ति कॉलोनी, विद्युत नगर) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वे इस साईमंदिर के सचिव है. कल रात के वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति ने साई मंदिर के मुख्य प्रवेश व्दार का ताला तोडकर मंदिर में प्रवेश किया. उसके बाद यहां रखी दानपेटी का ताला तोडा और दानपेटी में रखे लगभग 4 हजार रुपए चुरा लियरे. इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 461, 380 के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.

Back to top button