अकोलामुख्य समाचार

चलती ट्रेन से साढे 19 लाख रूपयों की चोरी

 महिला यात्री की आभूषणों से भरी बेैग उडाई

  •  गीतांजली एक्सप्रेस में बैग लिफ्टर सक्रिय

  •  शिकायत पर अकोला जीआरपी थाने में अपराध दर्ज

अकोला/प्रतिनिधि दि.10 – हावडा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस में सवार होकर रायपुर से अकोला आ रही एक महिला यात्री की आभूषणों से भरी बैग को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया. इस बैग में 12 हजार रूपये नकद तथा मोबाईल सहित स्वर्णाभूषण मिलाकर कुल साढे 19 लाख रूपये का सामान था. अकोला पहुंचने के बाद अपनी बैग गायब होने की बात समझ में आते ही इस महिला यात्री ने अकोला जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद जांच-पडताल करते हुए पुलिस ने पाया कि, चोरी की वारदात गोंदिया जीआरपी क्षेत्र में घटीत हुई थी. अत: अकोला जीआरपी ने जिरो अपराध दर्ज कर मामले को जांच के लिए गोंदिया जीआरपी के सुपुर्द किया है.
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से गीतांजली एक्सप्रेस में सवार होकर अकोला जाने के लिए इस महिला यात्री के पास एक बैग थी. जिसमें 12 हजार रुपए नगदी, दो मोबाइल और सोने के आभूषण रखे हुए थे. गोंदिया जीआरपी थाना क्षेत्र में गीतांजली एक्सप्रेस के पहुंचते ही अज्ञात चोरों ने महिला यात्री की बैग ही उडा ली. किंतु इस समय इस महिला यात्री को बैग चोरी हो जाने की जरा भी भनक नहीं लगी. वहीं ट्रेन के अकोला पहुंचने के बाद जब नीचे उतरने हेतु इस महिला यात्री ने अपनी बैग को खोजा, तो उसे बैग नजर नहीं आयी. जिसके बाद महिला यात्री ने तुरंत अकोला जीआरपी थाने में जाकर बैग चोरी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जिरो मामला दर्ज कर गोंदिया जीआरपी के पास शिकायत भेजी, वहीं स्थानीय पुलिस का एक दल भी जांच के लिए रवाना किया गया है.

Back to top button