अमरावतीमुख्य समाचार

फिर शहर में पकडे गए पांच तडीपार

आधी रात को चला खाकी का अभियान

अमरावती/दि.17- सीपी नवीनचंद्र रेड्डी व्दारा दिए गए शहर से तडीपार गुंडो की नियमित निगरानी के आदेश असर दिखा रहे हैं. रोज 1-2 बदमाश तडीपारी आदेश का उल्लंघन कर शहरी परिसर में मिल रहे हैं. आदेश को कडाई से लागू करने के निर्देश रेड्डी ने आयुक्तालय के सभी थानों को दिए. संबंधित अधिकारियों ने आधी रात को जाकर देखा तो पांच तडीपार पुलिस के हाथ लगे हैं. अब नियमित रुप से तडीपार गुंडों पर नजर रखी जाएगी, खाकी ने दावा किया कि कार्रवाई की जाएगी.
फ्रेजरपुरा थाना अंतर्गत लुंबिनी नगर में शहर से तडीपार आरोपी पंकज उर्फ बंटी शंभरकर (38) को पकडा गया. बडनेरा जूनीबस्ती से 2 तडीपार दबोचे गए. उनमें माताफैल से आकाश कट्टू कैथवास और गांधीनगर से अभिषेक मोहन जारोकर को दबोचा गया. राजापेठ क्षेत्र के मायानगर से रोहित कालू बोयस को और अंकुर नगर से मंगेेश को पकडा गया. यह कार्रवाई सीपी रेड्डी, डीसीपी सागर पाटिल, विक्रम साली के मार्गदर्शन में की जाने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी.

Back to top button