अमरावतीमुख्य समाचार

… तो विधायक राणा को मिलेगा 11 रूपये का इनाम

  •  शिवसेना ने दी आरोप साबित करने की चुनौती

  •  राणा ने लगाये थे सीएस व डीएचओ पर आरोप

अमरावती/प्रतिनिधि दि.3 – गत रोज बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय विधायक रवि राणा ने मुंबई में आयोजीत पत्रवार्ता के दौरान आरोप लगाया था कि अमरावती के जिला शल्य चिकित्सक व जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निजी कोविड अस्पतालों से प्रति बेड 10-10 हजार रूपये की घुस ली जा रही है. इस आरोप पर पलटवार करते हुए शिवसेना की महानगर ईकाई द्वारा चुनौती दी गई है कि विधायक रवि राणा अपने द्वारा लगाये गये आरोप के सबूत दें. जिसके ऐवज में उन्हें शिवसेना की महानगर ईकाई की ओर से 11 रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा.
शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे द्वारा यहां जारी प्रेस विज्ञप्ती में विधायक रवि राणा की ओर से लगाये गये आरोप का निषेध करते हुए कहा गया कि, जब महामारी काल के दौरान सभी स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी अपनी जान को खतरे में डालकर काम कर रहे है. ऐसे समय जनप्रतिनिधियोें ने उनका साथ देते हुए जनता को जागरूक करना चाहिए. लेकिन हमेशा ही स्टंटबाजी में भरोसा रखनेवाले विधायक रवि राणा ऐसा करने की बजाय आम लोगोें को भडका रहे है, जबकि यहीं रवि राणा इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाये जाने पर उस लॉकडाउन का समर्थन कर रहे है और अब कोरोना संक्रमण के बढते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार व पालकमंत्री द्वारा जनता को सुरक्षित रखने हेतु लगाये गये लॉकडाउन का पेपरबाजी करते हुए विरोध कर रहे है. वहीं उन्होंने सीएस व डीएचओ पर प्रति कोरोना पेशंट 10 हजार रूपये का स्तरहीन आरोप लगाया है. ऐसे में अब विधायक राणा को चाहिए कि वे इस बात का सबूत दें कि, सीएस व डीएचओ ने कब-कब किससे कितने रूपये लिये है. यदि वे इस बात का सबूत देते है, तो शिवसेना द्वारा उन्हें 11 रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा. और यदि उनके पास ऐसा कोई सबूत नहीं है, तो उन्हेें चाहिए कि वे सीएस व डीएचओ सहित अमरावती की जनता और प्रशासन से माफी मांगे.

Related Articles

Back to top button