…तो खत्म हो सकती है राहुल गांधी की सांसदी
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने किया दावा
* संसदीय कार्यमंत्री जोशी ने जारी की नोटीस
नई दिल्ली/दि.13 – लोकसभा में दिए गए भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई एक टिपणी के चलते कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी दिक्कतों में फंस गए है. इस टिपणी के लिए लोकसभा सचिवालय द्बारा सांसद राहुल गांधी को नोटीस जारी कर 15 फरवरी तक अपना पक्ष रखने हेतु कहा गया है. यदि राहुल गांधी इस अवधि के दौरान अपने वक्तव्य से जुडे साक्ष्य व सबूत पेश नहीं कर पाते है, तो उन्हें पीएम मोदी से माफी मांगनी पडेगी तथा माफी नहीं मांगने पर उनकी संसद सदस्यता खत्म की जा सकती है. इस आशय का दावा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने किया है. साथ ही बताया है कि, संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने सांसद राहुल गांधी के नाम नोटीस जारी की है.
बता दें कि, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आभार प्रस्ताव के समय सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि, देश में कई उद्योगपतियों की संपत्ति में वृद्धि होने का पीएम मोदी से सीधा संबंध है और उद्योगपति गौतम अदानी व पीएम मोदी के बीच अच्छी खासी दोस्ती है. राहुल गांधी के इस भाषण को अपमानास्पद, असंसदीय व दिशाभूल करने वाला वक्तव्य बताते हुए उनसे इस बारे में जवाब मांगा गया है. जिसमें कहा गया है कि, सभापति को बिना कोई नोटीस दिए कोई भी सांसद प्रधानमंत्री पर इस तरह से आरोप नहीं लगा सकता. ऐसे में राहुल गांधी को 15 फरवरी तक अपने द्बारा लगाए गए आरोपों के सबूत पेश करने होंगे. अन्यथा उन्हें सदन में प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगनी होगी. अन्यथा ऐसा नहीं करने पर राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द भी किया जा सकता है.