जिले में लिक्विड ऑक्सीजन की हो रही कमी महसूस
विधायक सुलभा खोडके ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से की चर्चा
-
अतिरिक्त बेड उपलब्धता की उठायी मांग
अमरावती/दि.१४- जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना मरीजों को सांस लेने में तकलीफें आ रही है. उनको कृत्रिम ऑक्सीजन देना पड़ता है. लेकिन कोरोना मरीजों में इजाफा होने से कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी महसूस की जा रही है. जिले के सभी कोविड अस्पतालों में यथाशीघ्र लिक्वीड ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग को लेकर विधायक सुलभा खोडके (MLA Sulbha Khodke) ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) के साथ चर्चा की. यहां बता दें कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए विविध उपाययोजनाएं की जा रही है. कोरोना मरीजों में इजाफा होने से कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी महसूस की जा रही है. लिक्वीड ऑक्सीजन का प्रबंध कराने की मांग को लेकर विधायक सुलभा खोडके ने जिलाधिकारी शैलेश नवाल (Collector Shailesh Naval) के साथ चर्चा की. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया था कि जिला सामान्य अस्पताल सहित अन्य निजी कोविड अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी महसूस किए जाने की जानकारी दी. जिसके बाद विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा वित्तमंत्री अजित पवार के साथ चर्चा की. इस चर्चा के दौरान विधायिका ने कोविड अस्पतालों में अतिरिक्त आईसीयू बेडस का प्रावधान करने के साथ ही छोटे व जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने की मांग की. इस संबंध में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अमरावती जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने अमरावती के कोविड की स्थिति और उपाययोजनाओं के बारे में फोन पर जानकारी हासिल की. इसके बाद जल्द से जल्द आवश्यक उपाययोजनाएं करने का आश्वासन दिया. जिससे यह प्रतित हो रहा है कि जिला सामान्य अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी.