राज्य में आज भी बारिश का अंदेशा
विदर्भ सहित उत्तर महाराष्ट्र व मराठवाडा के लिए येलो अलर्ट
अमरावती /दि.30– विगत रविवार से राज्य में हल्के व मध्यम स्तर की बेमौसम बारिश हो रही है. जिसके तहत आज भी विदर्भ सहित उत्तर महाराष्ट्र व मराठवाडा में बारिश होने का अनुमान जताया गया है और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इस संदर्भ में मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विदर्भ के अमरावती सहित अकोला, वाशिम, यवतमाल व बुलढाणा जिलों में बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ बारिश हो सकती है. वहीं राज्य के अन्य इलाकों में हल्के बदरीले मौसम के साथ पानी बरसने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि, लगातार हो रही बारिश और बदरीले मौसम की वजह से राज्य में तापमान बडी तेजी के साथ कम हुआ है. विगत 24 घंटे के दौरान राज्य के सोलापुर में सर्वाधिक 33 डिग्री सेल्सियस तथा महाबलेश्वर में सबसे कम 14.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं विदर्भ क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार को मौसम काफी हद तक खुला रहने के चलते तापमान में थोडा बहुत इजाफा देखा गया. विदर्भ क्षेत्र में औसत अधिकतम तापमान 27 डिग्री व औसत न्यूतनम तापमान 17.7 डिग्री के आसपास है.