अमरावतीमुख्य समाचार

बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ बारिश का अंदेशा

विदर्भ सहित उत्तर महाराष्ट्र व मराठवाडा में येलो अलर्ट

अमरावती/दि.1 – राज्य में मानसून पश्चात बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं आज भी विदर्भ सहित उत्तर महाराष्ट्र व मराठवाडा के लिए मौसम विभाग ने तेज आंधी-तूफान व बिजली की गडगडाहट के साथ ही बारिश होने के साथ यलो अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत चेतावनी दी गई है कि, अमरावती, यवतमाल, वाशिम, बुलढाणा, जालना, छ. संभाजी नगर, जलगांव एवं नाशिक में अच्छी खासी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस समय राज्य में बारिश के लिए बेहद पोषक स्थिति बनी हुई है और उत्तर केरल से उत्तर मध्य महाराष्ट्र तक रहने वाला हवा के कम दबाव वाला पट्टा कमजोर हुआ है. साथ ही महाराष्ट्र के तटिय क्षेत्र में इशान्य अरब सागर पर समुुंद्र सतह पर 1.5 से 3.1 किमी की उंचाई पर चक्रवाती हवाएं चल रही है. जिसकी वजह से अच्छी खासी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

Related Articles

Back to top button