ग्रापं चुनाव में भी भगवा लहराना है, तैयारी पर लगों
राज्य के वनमंत्री संजय राठोड का कथन
-
शिवसेना पदाधिकारियों की हुई बैठक
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – आगामी 15 जनवरी को अमरावती जिले की 553 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने जा रहे है. अब तक ग्राम पंचायतों में शिवसेना को कभी कोई विशेष सफलता नहीं मिली है. लेकिन इस बार यह चित्र पूरी तरह से बदलना चाहिए और गांव-गांव भगवा लहराना चाहिए. इसके लिए सभी शिवसेना पदाधिकारियों व शिवसैनिकों ने अभी से ही गांव-गांव जाकर व्यापक जनसंपर्क अभियान में जुट जाना चाहिए और शिवसेना के पार्टी प्रमुख व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्बारा किये जा रहे कामों की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के वनमंत्री तथा शिवसेना के संपर्क मंत्री संजय राठोड द्बारा किया गया.
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय शेगाव नाका परिसर स्थित अभियंता भवन में शिवसेना की जिला स्तरीय बैठक बुलाई गई थी. जिसे संबोधित करते हुए वनमंत्री संजय राठोड ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस बैठक में शिवसेना के संपर्क प्रमुख दिलीप जाधव व सुधिर सुर्यवंशी, सहसंपर्क प्रमुख नाना नागमोते, जिला प्रमुख दिनेश बुब, राजेश वानखडे, सुनिल खराटे व श्याम देशमुख सहित नाना वानखडे, पूर्व पार्षद प्रविण हरमकर, प्रकाश मारोटकर, पराग गुडधे, श्याम धानेपाटील, ज्योति अवघड आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. साथ ही इस बैठक में जिले की सभी तहसील शाखाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. जिन्हें उनके तहसील क्षेत्रों में होने जा रहे ग्राम पंचायत चुनाव के संदर्भ में आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गई. साथ ही अभी से ही व्यापक जनसंपर्क के काम में जुट जाने का आदेश भी दिया गया.