अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में लगातार छठवें दिन कोविड से कोई मौत नहीं

 आज केवल 6 की रिपोर्ट पॉजीटीव

  • संभाग में भी हालात नियंत्रित, मात्र 21 पॉजीटीव

  • अकोला के अलावा कहीं कोई मौत नहीं

अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – जिले में लगातार छठवें दिन कोविड संक्रमण की वजह से कोई मौत नहीं हुई है और शुक्रवार को जिले में केवल 6 लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. इसके साथ ही जारी माह के दौरान यवतमाल जिले में लगातार तीसरी बार कोई कोविड संक्रमित मरीज नहीं पाया गया. शुक्रवार को समूचे संभाग में कुल 21 नये संक्रमित मरीज पाये गये और अकोला जिले में हुई 2 मौतों के अलावा संभाग के अन्य चार जिलों में इस संक्रमण की वजह से किसी की जान नहीं गई. अमरावती जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 96 हजार 445 पर जा पहुंची है. वहीं जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 1 हजार 561 पर स्थिर है.
वहीं शुक्रवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 8 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 94 हजार 773 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. वहीं संभाग में शुक्रवार को पाये गये 21 कोविड संक्रमित मरीजों में अकोला के 7, बुलडाणा के 2, वाशिम के 6 लोगों का समावेश रहा. वहीं शुक्रवार को संभाग में कुल 22 संक्रमित मरीज इलाज के बाद कोविड मुक्त हो गये. जिनमें अकोला के 1, यवतमाल के 5, बुलडाणा के 4 तथा वाशिम के 4 लोगों का समावेश रहा. संभाग में अब तक 3 लाख 56 हजार 527 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से 3 लाख 50 हजार 384 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं संभाग में अब तक 5 हजार 581 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. जिनमें अकोला के 1 हजार 164, यवतमाल के 1 हजार 786, बुलडाणा के 669 तथा वाशिम के 401 मरीजों का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button