महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

शाह से नहीं हुई कैबिनेट विस्तार को कोई चर्चा

डेप्युटी सीएम फडणवीस का कथन

औरंगाबाद/ दि.25 – गत रोज देश की राजधानी नई दिल्ली में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बंद व्दारा चर्चा हुई. जिसे लेकर कयास लगाते हुए माना जा रहा है कि, आगामी कुछ दिनों के दौरान राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो जाएगी. साथ ही इस बैठक में हुई चर्चा के अलावा राज्यमंत्रीमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा होने के बारे में भी उत्सूकता देखी जा रही है. ऐसे में आज औरंगाबाद के दौरे पर पहुंचे उपमुुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, कल उनकी अमित शाह के साथ मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन राज्य सरकार व्दारा मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सही समय आने पर निर्णय जरुर किया जाएगा.
औरंगाबाद में मीडिया के साथ चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि, गत रोज केंद्रीय सहकार मंत्री अमित शाह के साथ उनके राज्य के सहकारी शक्कर कारखानों की समस्या को हल करने के संदर्भ में मुलाकात व बैठक हुई. इस बैठक के बाद उन्होंने व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ स्वतंत्र तौर पर चर्चा की, लेकिन इसमें किसी भी तरह की कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार करना महाराष्ट्र सरकार की जिम्मेदारी है और राज्य सरकार व्दारा बहुत जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button