भोजन के बिना निमंत्रण का कोई अर्थ नहीं
कैबिनेट विस्तार पर बच्चू कडू की मजाकिया प्रतिक्रिया
अमरावती/दि.23 – विगत लंबे समय से राज्य के मंत्रिमंडल के विस्तार का मामला अधर में लटका हुआ है और अब चल रही चर्चाओं के मुताबिक बहुत जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होने के संकेत है. इसे लेकर शिंदे-फडणवीस सरकार को समर्थन देने वाले पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू से प्रतिक्रिया मांगे जाने पर उन्होंने बेहद मजाकिया अंजाद में कहा कि, जब तक भोजन के किसी निमंत्रण पर पहुंचकर सच में भोजन न कर लिया जाए, तब तक उस निमंत्रण का कोई अर्थ नहीं होता. अपने इस बयान के जरिए विधायक बच्चू कडू ने स्पष्ट संकेत दिया कि, जब तक राज्य मंत्रिमंडल का सच में विस्तार होकर नये मंत्रियों को पद व गोपनियता की शपथ नहीं दिला दी जाती, तब तक इसे लेकर चल रही चर्चाओं का कोई अर्थ नहीं है.
वहीं खुद को मंत्री पद मिलने की उम्मीदों के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, आज भले ही मैं मंत्री नहीं हूं, लेकिन विधायक होने के नाते अपना काम कर रहा हूं. यदि मंत्री बनता हूं, तो अधिक और रफ्तार से काम कर सकूंगा. इसके साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार को बेहद जरुरी बताते हुए विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, प्रत्येक जिले को स्वतंत्र पालकमंत्री मिलना बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि विविध विकास कामों को गतिमान किया जा सके.