राज्य में दीवाली के पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं
सरकार ने जारी किये मार्गदर्शक निर्देश
मुंबई/दि.28- इस समय राज्य में कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का असर लगभग खत्म हो गया है और कोविड संक्रमण को पीछे छोडकर राज्य अब खतरे की स्थिति से बाहर आ चुका है. ऐसे में इस बार दीपावली पर्व के अवसर पर राज्य में पटाखे फोडने पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगायी गई है. ऐसा राज्य सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है. जिसके चलते लोगों में रहनेवाला संभ्रम काफी हद तक दूर हो गया है. लेकिन साथ ही राज्य सरकार द्वारा मार्गदर्शक दिशानिर्देश जारी करते हुए यह भी कहा गया है कि, कोविड संक्रमण की चपेट में आ चुके लोगों को पटाखों के धुएं की वजह से सांस लेने में कुछ हद तक तकलीफ हो सकती है. अत: इस बार जहां तक संभव हो, आतिषबाजी करने से बचना चाहिए और ब्रेक द चेन से संबंधित मार्गदर्शक निर्देशों का पालन करते हुए दीपावली का पर्व मनाना चाहिए.
राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर भीडभाड करने की बजाय घरेलू स्तर पर दीपावली का पर्व मनाने का आवाहन करते हुए कहा कि, दीपावली की खरीददारी के लिए भी बाजारों और दुकानों में भीडभाड को टाला जाना चाहिए और घर के बाहर निकलते समय मास्क व सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन किया जाना चाहिए. साथ ही दीपावली पहाट या दीपावली मिलन जैसे कार्यक्रम आयोजीत करते समय भी मार्गदर्शक निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए और जहां तक संभव हो, ऐसे कार्यक्रम ऑनलाईन तरीके से आयोजीत किये जाने चाहिए.