अमरावतीमुख्य समाचार

ऑक्सिजन को लेकर कोई किल्लत नहीं

वल्लभ गैसेस के हिमांशू वेद ने किया आश्वस्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – इस समय समूचे राज्य में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृध्दी हो रही है. ऐसे में राज्य के कई शहरों में कृत्रिम ऑक्सिजन को लेकर काफी हद तक किल्लतवाली स्थिति देखी जा रही है. किंतु अमरावती शहर सहित जिले में कृत्रिम ऑक्सिजन को लेकर चिंता करनेवाली कोई बात नहीं है, क्योंकि यहां पर प्रशासन ने समय रहते सुपर स्पेशालीटी अस्पताल, इर्विन अस्पताल तथा पीडीएमसी अस्पताल में लिक्वीड ऑक्सिजन टैंक स्थापित करवा दिये. जिनमें इस समय बडे पैमाने पर लिक्विड ऑक्सिजन उपलब्ध है. साथ ही वल्लभ गैसेस द्वारा सिलेंडरों के जरिये भी जरूरत के लिहाज से विभिन्न कोविड व नॉन कोविड अस्पतालों में कृत्रिम ऑक्सिजन की आपूर्ति की जा रही है. अत: ऑक्सिजन की आपूर्ति को लेकर किसी को भी घबराने या चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस आशय का प्रतिपादन वल्लभ गैसेस के संचालक हिमांशू वेद द्वारा किया गया.
इस बारे में दैनिक अमरावती मंडल के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए हिमांशू वेद ने बताया कि, विगत सितंबर माह के दौरान जैसे ही अमरावती जिले में कोविड संक्रमित मरीजोें की संख्या बढनी शुरू हुई थी और गंभीर स्थिति में रहनेवाले मरीजों के लिए बडे पैमाने पर कृत्रिम ऑक्सिजन की जरूरत पड रही थी, तब हालात की गंभीरता को भांपते हुए अमरावती के जिलाधीश शैलेश नवाल ने तुरंत ही तमाम आवश्यक प्रयास करते हुए अमरावती जिले के तीन महत्वपूर्ण अस्पतालों में लिक्विड ऑक्सिजन टैंक स्थापित करने का कार्य किया, जो आज बेहद काम में आ रहे है. वहीं शहर के अन्य कोविड अस्पतालों में सिलेंडरों के जरिये कृत्रिम ऑक्सिजन की आपूर्ति समूचित प्रमाण में की जा रही है. ऐसे में फिलहाल अमरावती कृत्रिम ऑक्सिजन को लेकर किसी तरह की कोई किल्लत नहीं है.

Related Articles

Back to top button