अमरावतीमुख्य समाचार

इंतजार का अब समय नहीं खुद के दम पर लगेडे लोस चुनाव

पत्रवार्ता में डॉ. राजेन्द्र गवई ने कहा

5 फरवरी को दर्यापूर से फुकेंगे बिगुल
अमरावती/दि.02– जब भी कोई बडा गठबंधन होता है. तो बडे चेहरों और बडी पार्टियों को पुछा जाता है. मगर कई महत्वपुर्ण पार्टियां जो जित के लिए अहम भुमिका निभाती है, उसको इंतजार करवाया जाता है. मगर अब इंतजार का समय नहीं है , अगर इंडिया गठबंधन में हमे शामिल नही किया गया तो हम अपने दम पर लोकसभा चुनाव लडने को तैयार है. इस तरह की बात रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजेन्द्र गवई ने आज एक पत्रवार्ता के दौरान कहे.
स्थानीय वॉलकट कम्पाऊंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में शुक्रवार की दोपहर आयोजित पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. राजेन्द्र गवई ने कहा कि 48 लोकसभा सीटों में से 5 सीटों पर हम किसी भी हाल में अपना उम्मीदवार खडा करेगे. इसी तरह डॉ. गवई ने अमरावती लोकसभा सीट पर अपना दावा ठोकते हुए कहा कि हमारे समाजहित में कार्य न करने व समाज हित के लिए न लडने वाले को हम पुरी ताकत से गिरा देगें. हम सर्वधर्म संभाव पर भरोसा करते है, इसी लिए अगर कोई अम्मीदवार हमारे समाज के हित के साथ ही सर्वधर्म संभाव को लेकर चलेगा. उसका काम करते हुए उसे जिताएगें. डॉ. गवई ने पत्रवार्ता में कहा कि अगर हमारी पार्टी को इंडिया गठबंधन में जगह नहीं मिली तो हम इंतजार नहीं करेगें और पुरी ताकत से अकेले के दम पर चुनाव लडेगें. डॉ. गवई ने आगे बताया कि 5 फरवरी को सुबह 1 बजे उनके जन्मदिन अवसर पर दर्यापूर शहर में एसटी डेपो के समीप नाईक हॉल में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं का भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया है. इसी सम्मेलन के दौरान वे लोकसभा चुनाव का बिगुल फुंकेगें. इस समय पत्रवार्ता में डॉ. राजेन्द्र गवई के अलावा जिलाध्यक्ष हिम्मत ढोले, प्रल्हाद खंडारे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button