महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अगले 24 घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश

18 अक्तूबर के बाद ठंड का दौर होगा शुरु

मुंबई दि.16– अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण कोंकण में बिजली की तेज गडगडाहट व जोरदार हवाओं के साथ बारिश होने तथा मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर हल्के व मध्यम स्वरुप का पानी बरसने का अनुमान मौसम विभाग द्बारा दर्शाया गया है. वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम पूरी तरह से खुला व सूखा रहने का अनुमान है. इसके अलावा देश में भी कई स्थानों पर छिटपूट बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. उल्लेखनीय है कि, देश के कई राज्यों से मानसून की वापसी हो चुकी है. लेकिन इसके बावजूद राज्य के कुछ हिस्सों में विगत 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश हुई है. साथ ही आगामी 24 घंटों के दौरान भी राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग द्बारा जताया गया अनुमान के मुताबिक 18 अक्तूबर तक राज्य सहित देश के कई हिस्सों में पानी बरसने का अनुमान है. वहीं 18 अक्तूबर के बाद राज्य में कडाके की ठंड पड सकती है.

Related Articles

Back to top button