अमरावतीमुख्य समाचार
अगले तीन दिन विदर्भ व मराठवाडा में हो सकती है बारिश
पुणे व कोल्हापुर में ठंड बढने के आसार
अमरावती /दि.9- इस समय राज्य में ठंड का प्रमाण कम हो रहा है तथा धूप व गर्मी का प्रमाण बढ रहा है. कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सिअस के स्तर को पार कर चुका है. लेकिन तापमान में वृद्धि कायम रहने के साथ ही विदर्भ व मराठवाडा में बारिश के लिए पोषक वातावरण तैयार हो रहा है. जिसके चलते आज से अगले तीन दिनों के दौरान विदर्भ सहित मराठवाडा में बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है.
इस संदर्भ में मौसम विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर व मध्य महाराष्ट्र सहित मराठवाडा में बदरीला मौसम रहेगा. वहीं विदर्भ के पांचों जिलों में 10 व 11 फरवरी को बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही पुणे एवं कोल्हापुर परिसर में ठंड का प्रमाण बढने की संभावना भी जतायी जा रही है.