इर्विन में हुआ जमकर हंगामा

-
पति-पत्नी के साथ एक व्यक्ति ने की जमकर मारपीट
-
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में शनिवार की दोपहर उस समय हंगामा मच गया, जब बाहरगांव से यहां पर इलाज हेतु आये दम्पत्ति के साथ एक व्यक्ति ने अचानक ही मारपीट करनी शुरू कर दी. इस मारपीट के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को कोतवाली थाना पुलिस द्वारा तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक मोर्शी निवासी भास्कर वाघ नामक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ इलाज कराने हेतु जिला सामान्य अस्पताल में पहुंचा. यहां पर उन्होंने पहले से खडे समाधाननगर निवासी निखिल वाडवे नामक व्यक्ति से वॉर्ड की ओर जाने का रास्ता पूछा, तब निखिल वाडवे ने खुद को एजेेंट बताते हुए उन्हें जानकारी देने और मदद करने की बात कही. साथ ही वह लगातार इस दम्पत्ति का पीछा भी करने लगा. पश्चात जब भास्कर वाघ अपनी पत्नी के साथ पार्किंग एरिया में पहुंचे, तो उन्होेंने पाया कि, उनकी जेब से 1 हजार रूपये गायब है. जिस पर भास्कर वाघ ने पीछे मूडकर निखिल वाडवे पर चोरी का इलजाम लगाते हुए उससे अपने पैसे मांगे. जिस पर भडककर निखिल वाडवे ने भास्कर वाघ के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. साथ ही जब भास्कर की पत्नी बीच-बचाव करने हेतु आयी तो निखिल ने उसके साथ भी धक्कामुक्की की. इस समय यहां पर काफी हंगामेवाली स्थिति बन गयी थी और कुछ लोगों ने महिला के साथ धक्कामुक्की और मारपीट करने का प्रयास कर रहे निखिल वाडवे की जमकर पिटाई कर दी. साथ ही उसे पुलिस के भी हवाले कर दिया गया.