चार घंटे बाजार में उमड रही जबर्दस्त भीड
-
किराणा व साग-सब्जी लेने बडी संख्या में लोग निकल रहे घरों से बाहर
-
संचारबंदी का कोई खास असर नहीं दिख रहा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – इस समय कोविड संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने हेतु सरकार द्वारा 30 अप्रैल तक कडे प्रतिबंधात्मक आदेशों के साथ ही संचारबंदी लागू की गई है. जिसमें रोजाना सुबह 7 से 11 बजे तक चार घंटों के लिए जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को खुले रहने की छूट दी गई है, ताकि लोगबाग अपनी दैनिक जरूरत का सामान खरीद सके. किंतु इन्हीं चार घंटों के दौरान संचारबंदी एवं प्रतिबंधात्मक नियमों का बडे पैमाने पर उल्लंघन होता दिखाई देता है और लोगबाग किराणा व साग-सब्जी खरीदने के नाम पर रोजाना सुबह अपने घरों से निकलकर शहर की सडकों पर आ जाते है और व्यापारिक क्षेत्रों में घुमते-फिरते है. इसमें से कई लोग हकीकत में अपनी दैनिक जरूरत का सामान खरीदने निकलते है. वहीं ज्यादातर लोग इन चार घंटों के दौरान शहर में इधर से उधर घुमते है. ऐसे में इन चार घंटों के दौरान कहीं पर भी लॉकडाउन, संचारबंदी या कोविड संक्रमण के भय का आलम दिखाई नहीं देता.
उल्लेखनीय है कि, सरकार द्वारा पूरे सप्ताह के लिए संचारबंदी लागू करने के साथ ही विक एन्ड लॉकडाउन की घोषणा भी की गई थी. ऐसे में कई जीवनावश्यक वस्तुओं के दुकानदारों में शनिवार व रविवार को अपनी दुकाने खुली अथवा बंद रखने को लेकर काफी हद तक संभ्रम देखा गया और कई स्थानों पर शनिवार व रविवार को जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकाने बंद रही. ऐसे में सोमवार को सप्ताह के पहले दिन अचानक ही जीवनावश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए बाजार में जबर्दस्त भीडभाड उमड पडी और जीवनावश्यक वस्तुओं की खरीदी हेतु केवल चार घंटे की सीमित अवधी रहने की वजह से लोगबाग इस दौरान जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों में काफी भीडभाड करते है. ऐसे में इन चार घंटों के दौरान कोविड संक्रमण को लेेकर स्थिति अनियंत्रित होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता, क्योंकि अधिकांश लोगबाग मास्क एवं सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन नहीं करते.