अमरावतीमुख्य समाचार

शनिवार को ग्रामीण पुलिस में किया गया फेरबदलाव

अमरावती/दि.३१ –  शहर सहित जिला ग्रामीण पुलिस विभाग में लगातार तबादलों का दौर चल रहा है. शनिवार को महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम १९५१ के तहत ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक ने अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए एपीआई,पीएसआई के तबादले कर दिए है.
शनिवार को ग्रामीण पुलिस में किए गए फेरबदलावों में बनोडा पुलिस थाने के परीविक्षाधीन अधिकारी व एपीआई सुनील पाटिल का शिरखेड पुलिस थाने का प्रभारी अधिकारी, मोर्शी की महिला सहायक पुलिस निरीक्षक वर्षा खरसान का धारणी, अंजनगांव के एपीआई मनोजकुमार मानकर का अमरावती नियंत्रण कक्ष, दर्यापुर की महिला पुलिस उपनिरीक्षक प्रिया उमाले का मोशी में तबादला किया गया है. इसी तरह चिखलदरा पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक आकाश शिंदे, खोलापुर थाने के उपनिरीक्षक विलास बोपटे और परतवाड़ा के उपनिरीक्षक संजय गायकवाड के सार्वत्रिक तबादलों की वर्ष २०२१ तक अवधि बढ़ा दी गई है.

Back to top button