कोई षडयंत्र नहीं, बल्कि हादसा थी वह दुर्घटना
विधायक बच्चू कडू ने जारी किया स्पष्टीकरण

मुंबई/ दि. 23- कुछ दिन पूर्व प्रहार पार्टी के संस्थापक तथा पूर्व मंत्री व विधायक बच्चू कडू अमरावती में घटित एक सडक हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए. जब रास्ता पार करते समय एक दुपहिया चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी. इस हादसे के बाद इस बात को लेकर काफी चर्चाएं चलने लगी कि, यह महज एक हादसा है या फिर विधायक बच्चू कडू किसी षडयंत्र का शिकार होते-होते बचे है. इसे लेकर राज्य में विपक्ष व्दारा यहां तक आरोप लगाया गया है कि, संभवत: इस हादसे की आड में विधायक बच्चू कडू की हत्या करने का प्रयास किया गया था, लेकिन ऐसे तमाम आरोपों व चर्चाओं पर विराम लगाने के लिहाज से विधायक बच्चू कडू ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि, उनके साथ कोई षडयंत्र नहीं बल्कि एक हादसा घटित हुआ था. जहां पर यह दुर्घटना घटित हुई. वहां काफी कम जगह थी, उस समय बाइक सवार की रफ्तार भी बहुत अधिक नहीं थी, लेकिन चुकि वे खुद अचानक रास्ते पर मुडे, जिसकी वजह से यह हादसा घटित हुआ.
अपने साथ घटित हादसे को लेकर चल रही विभिन्न चचाओं को पूरी तरह से गलत बताते हुए विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, उनकी प्रतिक्रिया लिए बिना ही कुछ लोग अपने ही मन से बेसिर-पैर की बाते करने लगे थे. ऐेसे लोगों ने कम से कम एक बार उनसे इस हादसे के बारे में जानकारी लेनी चाहिए थी. विधायक कडू ने यह भी कहा कि, राजनीति अपनी जगह ठीक है, लेकिन हर बार में राजनीति नहीं की जानी चाहिए, यह अपने आप में एक गलत परंपरा है.