चौथे जनता कर्फ्यू के पहले दिन चहुंओर रहा सन्नाटा
शहर सहित जिले के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे बंद
-
सडकोें पर इक्का-दूक्का वाहन ही दिखाई दिये
प्रतिनिधि/दि.१
अमरावती – इन दिनों शहर सहित जिले में काफी तेजी से कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या बढ रही है. जिसके चलते कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने हेतु स्थानीय जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा विगत तीन सप्ताह से प्रति सप्ताहांत में शनिवार और रविवार को कडे लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है. इसी श्रृंखला में चौथे सप्ताह के तहत शुक्रवार ३१ जुलाई की शाम ७ बजे से जिले में ६० घंटे का कफ्र्यू लागू किया गया है. जिसके चलते शनिवार १ अगस्त को शहर सहित जिले में कडा लॉकडाउन रहा और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहने के चलते व्यापारिक क्षेत्रों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि इस दौरान शहर की सडकों पर इक्का-दुक्का वाहन दिखाई देते रहे. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार की शाम ७ बजे से शुरू होनेवाले ६० घंटे के जनता कफ्र्यू को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को पुरा दिन शहर के बाजारों में काफी भीडभाड का माहौल रहा और लोगबाग अपनी जरूरतोें का सामान खरीदते दिखाई दिये. उल्लेखनीय है कि, शनिवार १ अगस्त को मुस्लिम समाज बंधूओं का ईद उल अजहा यानी बकरीद का पर्व भी है. जिसके चलते बाजार में त्यौहार से संबंधित खरीददारी के लिए मुस्लिम नागरिकोें की अच्छीखासी भीडभाड देखी गयी. इस वजह से शाम ७ बजे तक मार्केट में काफी भीड थी, मगर जनता कफ्र्यू का समय शुरु होते ही मार्केट में सन्नाटा छाने लगा. ८ बजे के बाद कोई भी बाजार में दिखाई नहीं दे रहा था. जनता कफ्र्यू का समय शुरु होते ही पुलिस अपने वाहनों पर गलीकुचे में घुमने लगे. लाउडस्पीकर के माध्यम से घरों में ही रहने की सूचना दी जा रही थी. सडक किनारे खडे वाहनों को भी हटाया गया. पश्चात शनिवार को पूरा दिन कुछेक इलाकों को छोडकर शेष सभी इलाकोें में पुरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा और लोगबाग केवल बहुत ही जरुरी काम होने के कारण अपने घरों से बाहर निकले, जिसके चलते सडकों पर दिनभर के दौरान इक्कादुक्का वाहन दिखाई देते रहे. वहीं दूसरी ओर शहर के सभी रास्तों तथा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस का अच्छा खासा बंदोबस्त था. जहां पर सभी आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर उनसे कडाई के साथ पूछताछ की जा रही थी. उल्लेखनीय है कि, इस जनता कफ्र्यू व लॉकडाउन के तहत रविवार २ अगस्त को भी शहर सहित जिले में बेहद कडाई के साथ बंद का पालन करवाया जायेगा और सोमवार की सुबह ७ बजे जनता कफ्र्यू खत्म होने के बाद सभी नागरी व व्यापारिक गतिविधियां एक बार फिर पहले की तरह शुरू होंगी. बता देें कि, सोमवार से अमरावती शहर में पी-१ व पी-२ यानी सम-विषम संख्यावाली पध्दति खत्म हो जायेगी और शहर के सभी व्यापारिक क्षेत्रों की दूकाने सुबह ७ से शाम ७ बजे के दौरान खुली रह सकेगी.