मुख्य समाचार

इतना ही प्यार था, तो बालासाहब को पद्मविभूषण या भारतरत्न क्योें नहीं दिया

फडणवीस के बयान पर सांसद संजय राउत का पलटवार

मुंबई दि.26 – शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहब ठाकरे के जयंती अवसर पर गांधी परिवार के किसी सदस्य ने उन्हें आदरांजलि देते हुए कोई ट्विट क्यों नहीं किया, ऐसा सवाल पूछनेवाले भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने पलटवार किया है. जिसके तहत राउत ने सवाल दागा कि, फडणवीस की पार्टी केंद्र की सत्ता में रहते समय इतने सारे लोगों को पद्म पुरस्कार देती है, किंतु उन्हें आज तक बालासाहब ठाकरे को पद्मविभुषण या भारतरत्न पुरस्कार देने की याद क्योें नहीं आयी. पहले इस बात का फडणवीस द्वारा खुलासा किया जाये. फिर वे राहुल गांधी व सोनिया गांधी के ट्विट पर कुछ कह सकेंगे.
आज यहां मीडिया के साथ बातचीत करते समय सांसद संजय राउत ने मरणोपरांत पद्म पुरस्कार देने की प्रथा को रोके जाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि, कई लोगों को मरणोपरांत पुरस्कार दिया जाता है, जबकि उनके जीते जी उनके कामों का सम्मान किया जाना चाहिए. इसी तरह पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुध्ददेव भट्टाचार्य सहित तीन लोगों द्वारा पद्म पुरस्कार स्वीकार करने से इन्कार किये जाने के मसले की ओर ध्यान दिलाते हुए सांसद संजय राउत ने जानना चाहा कि, क्या इन सभी से पुरस्कार देने को लेकर पहले नहीं पूछा गया था.

Related Articles

Back to top button