अमरावतीमुख्य समाचार

नौ माह में ५७० अपराध हुए गाडगेनगर थाना क्षेत्र में

  • आपसी झगडे, वाहन चोरी व विनयभंग के सर्वाधिक मामले

  • गत वर्ष की तुलना में मामलों का प्रमाण घटा

  • ३६ सडक हादसों में गयी ४ लोगों की जाने

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – स्थानीय गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र में जारी वर्ष के दौरान १ जनवरी से ३० सितंबर तक विभिन्न तरह के ५७० अपराधिक मामले घटित हुए. साथ ही ३६ सडक हादसों में ४ लोगोें की जाने भी गयी. इन अपराधिक वारदातों में वाहन चोरी, आपसी झगडे तथा विनयभंग व बलात्कार जैसी वारदातों की संख्या सर्वाधिक रही. हालांकि गत वर्ष की तुलना में जारी वर्ष के दौरान ऐसे मामलों में कुछ संख्या कम जरूर हुई है. गत वर्ष १ जनवरी से ३० सितंबर तक गाडगेनगर थाना क्षेत्र में ६६० छोटी-बडी वारदाते घटित हुई थी. वहीं इस बार गत वर्ष की तुलना में ऐसे मामलों की संख्या ९० से कम रही. जानकारी के मुताबिक विगत नौ माह के दौरान गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र में आपसी रंजीश को लेकर होनेवाले झगडों और मारपीट के सर्वाधिक ८२ मामले दर्ज हुए. वहीं चोरी के ३४ व राहजनी के २१ मामले सामने आये. जिसमें से चोरी के ३४ मामलों में चोरों ने बंद घरों को निशाना बनाते हुए १५ लाख ३० हजार रूपये मूल्य का माल असबाब चुरा लिया. इसके अलावा विगत नौ माह के दौरान गाडगेनगर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के ४७ मामले सामने आये. उल्लेखनीय है कि, इन दिनों महिलाओें के खिलाफ होनेवाले अत्याचारों की घटनाओें को लेकर अच्छाखासा हंगामा मचा हुआ है.
गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र में विगत नौ माह के दौरान बलात्कार के १३ तथा छेडछाड व विनयभंग के ७५ मामले दर्ज हुए है. यह अपने आप में काफी बडी संख्या है. इसके साथ ही विगत नौ माह के दौरान गाडगेनगर थाना क्षेत्र में किडनैपिंग से संबंधित १३ शिकायतेें दर्ज हुई है. जिसमें से कुछ मामले नाबालिग युवतियों को भगा ले जाने से संबंधित थी. इसके साथ ही विगत नौ माह के दौरान गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र में हत्या की दो वारदाते हुई और हत्या के प्रयास से संबंधित आठ मामले दर्ज किये गये. वहीं इस दौरान ३६ सडक हादसे घटित हुए. जिनमें ४ लोगों की जाने गयी. उल्लेखनीय है कि, जारी वर्ष के दौरान मार्च माह के अंत से जून माह के प्रारंभ तक कडा लॉकडाउन लगा हुआ था और गाडगेनगर थाना क्षेत्र के कई इलाकोें में कंटेनमेंट झोन साकार किये गये थे. इसके बावजूद गत वर्ष की तुलना में इस बार अपराधिक वारदातों में कोई विशेष कमी नहीं देखी गयी है और नौ माह के दौरान गत वर्ष की तुलना में केवल ९० मामले कम दर्ज हुए.

Related Articles

Back to top button