महाराष्ट्रमुख्य समाचार

40 सीटर बस में सवार थे 80 यात्री

पिंपरी चिंचवड के आरटीओ ने बस पर की कार्रवाई

पिंपरी चिंचवड दि.19– बस की आसन क्षमता 39 यात्रियों की रहने के बावजूद 80 यात्रियों की ढुलाई करने वाली निजी यात्री बस को पिंपरी चिंचवड आरटीओ कार्यालय के उडनदस्ते ने पकडा. जिसके चलते अब उक्त वाहन के पंजीयन व योग्यता प्रमाणपत्र तथा परमिट निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है.
24 सीट व 15 बर्थ ऐसे कुल 39 यात्रियों की क्षमता रहने वाली इस बस में 80 यात्री सवार रहने के साथ ही इसमें प्रथमोपचार पेटी, अग्निशमन यंत्रणा व आपातकालीन यंत्रणा उपलब्ध नहीं थे. साथ ही बस की खिडकी का कांच भी टूटा हुआ था. इसके अलावा बस की छत पर कई तरह का सामान लादकर माल ढुलाई भी की जा रही थी. जिसके चलते इस बस में निर्धारित क्षमता से 5 टन वजन अधिक था. यह पता चलते ही आरटीओ के उडनदस्ते ने उक्त बस के खिलाफ कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button