अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

शीतसत्र में होगी सवालों की बौछार

विधान परिषद में अब तक 1800 से अधिक सवाल पेश

* आज से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव स्वीकार करने का काम शुरु
नागपुर /दि.30- आगामी 7 दिसंबर से राज्य विधान मंडल का शीतकालीन अधिवेशन शुरु होने जा रहा है. तारांकित प्रश्नों की मानो बारिश हो रही है. विधान परिषद में अब तक 1,800 सवाल दाखिल होने की जानकारी है. वहीं आज से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव स्वीकार करने का काम शुरु हो गया है.
बता दें कि, इस बार नागपुर शीतसत्र में तीन सप्ताह का कामकाज प्रस्तावित किया गया है. ऐसे में छुट्टियों सहित अधिवेशन के कुल 14 दिन रहेंगे. जिसमें 10 दिन ही प्रत्येक्ष कामकाज होगा. गुरुवार 7 दिसंबर को पहले दिन सदन के पटल पर अध्यादेश रखा जाएगा. इसके साथ ही वर्ष 2023-24 की पूरक मांगों, सरकारी कामकाज व शोक प्रस्ताव रखे जाएंगे. पश्चात शुक्रवार 8 दिसंबर को भी सरकारी व गैर सरकारी प्रस्ताव रहेंगे. जिसके बाद 2 दिन की छुट्टी रहेगी. दूसरे सप्ताह के पहले सोमवार 11 दिसंबर को सरकारी व गैर सरकारी कामकाज होगा तथा 12 दिसंबर को पूरक विनियोजन विधेयक सहित सत्तापक्ष की ओर से प्रस्ताव रखे जाएंगे और गुरुवार को विपक्ष की ओर से प्रस्ताव रखे जाएंगे. पश्चात शुक्रवार को सरकारी व असरकारी विधेयकों पर चर्चा होगी. तीसरे सप्ताह में तीन दिन का कामकाज होगा तथा मंगलवार को अंतिम सप्ताह प्रस्ताव पेश किया जाएगा. शीतसत्र का समापन सरकारी कामकाज से होगा, ऐसा अस्थायी नियोजन विधानमंडल द्वारा तय किया गया है.

Related Articles

Back to top button