अमरावतीमुख्य समाचार

अचलपुर मंडी में दो पैनलों के बीच होगी काटे की टक्कर

विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व में उतरेगा शेतकरी पैनल

* देशमुख व टवलारकर उतारेंगे सहकार पैनल
अमरावती/दि.1 – जिले की दूसरी सबसे बडी फसल मंडी मानी जाती अचलपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति में इस बार चुनाव काफी रोचक रहने की उम्मीद जताई जा रही है. जहां पर अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व में शेतकरी पैनल खम ठोकेगा, वहीं उनके खिलाफ कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व जिप के पूर्व अध्यक्ष बबलू देशमुख एवं अचलपुर मंडी पर लंबे समय तक प्रभूत्व बनाए रखने वाले अजय टवलारकर व राजाभाऊ टवलारकर के नेतृत्व में सहकार पैनल मैदान में उतरेगा, ऐसी जानकारी सामने आई है. चूंकि चांदूर बाजार तहसील सहित अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में विधायक बच्चू कडू एवं पूर्व जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख कट्टर प्रतिद्बंदी के तौर पर विख्यात है. ऐसे में चांदूर बाजार फसल मंडी के साथ-साथ अचलपुर फसल मंडी का चुनाव भी बेहद रोचक व रोमांचक रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता बबलू देशमुख एवं सहकार नेता अजय टवलारकर व राजाभाउ टवलारकर द्बारा मैदान में उतारे जाने वाले सहकार पैनल की ओर से राजेंद्र गोरले, बाबुराव गावंडे, अमोल चिमोटे, भैया लहाने, सुधीर राहाटे, प्रशांत ठाकरे, रवि पाटील शालेपुरकर, अमोल बोरेकर, अतुल वाट, राजेश काले, सचिन काले, अजिंक्य अभ्यंकर, प्रवीण तायडे, शंतनु चित्रकार, रंजीत चित्रकार व बाबूलाल पंढरे संभावित उम्मीदवार हो सकते है.
वहीं पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू के शेतकरी पैनल द्बारा सोसाइटी निर्वाचन क्षेत्र से विजयराव काले, अजय पाटील उभाड, गजानन मोरे, शिवम्भा काले, डॉ. चंद्रकांत माला, राहुल कडू, नरेंद्र पाटील पवित्रकार, राजू पाटील पवित्रकार, गजानन भानाईत, गंगाराम काले, दीपक धुरजड, अर्चनाताई राजू पाटील पवित्रकार, ग्रामपंचायत निर्वाचन क्षेत्र से मोहन शेलके, ज्ञानेश्वर बासबुई, प्रसन्न काठोडे, नितीन आघे, सुनील जवंजाल, व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से सतीश व्यास तथा हमाल निर्वाचन क्षेत्र से पोपट घोडेराव को उम्मीदवार बनाया जा सकता है, ऐसी संभावित जानकारी सामने आई है.

Related Articles

Back to top button