अमरावतीमुख्य समाचार

कल व परसों होगी रंगबिरंगी उल्का वर्षा

अमरावती /दि.20– इस समय 9 दिवसीय शारदीय नवरात्रौत्सव चल रहा है. जिसमें रोजाना अलग-अलग रंगों के साथ रंगों के परिधान धारण कर इस त्यौहार को मनाया जाता है. वहीं अब कल शनिवार 21 तथा परसो रविवार 22 अक्तूबर को आसमान में भी मृग नक्षत्र से रंगबिरंगी उल्काओं की वर्षा होती दिखाई देगी. जिसे खुली आंखों से देखा जा सकेगा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए वरिष्ठ खगोल अभ्यासक विजय गिरुलकर ने बताया कि, मध्यरात्रि के पश्चात पूर्वी आकाश में 4 प्रखर तारों से बनने वाले चौकोण के साथ एक सीधी रेखा में तीन तारे दिखाई देंगे. इसी रेखा से थोडा आगे एक तेजस्वी तारा दिखाई देगा. जो पृथ्वी से दिखाई देने वाला व्याघ नामक सबसे तेजस्वी तारा होता है. इसी तारे के पास 21 व 22 अक्तूबर की रात उल्का वर्षाव होता दिखाई देगा. जब हर घंटे के दौरान करीब 20 उल्काए पृथ्वी की ओर बढते समय पैदा होने वाले घर्षण से लंबी प्रकाश रेखा बनाती दिखाई देगी.

Back to top button