बडनेरा जुनी बस्ती के रेल्वे बुकिंग क्षेत्र का होगा विकास
डीआरएम विनित कुमार गुप्ता ने किया बडनेरा का दौरा
-
वैगन दुरूस्ती कारखाने को भी दी भेंट
अमरावती/प्रतिनिधि दि. ३ – रेल्वे के भुसावल डीवीजन के अधिकारी विनित कुमार गुप्ता ने आज सुबह ११.४० बजे बडनेरा रेल्वे स्टेशन को भेंट दी. इस दौरान उन्होंने समूचे बडनेरा रेल्वे स्टेशन का मुआयना किया और उसके बाद रेल अधिकारियों के काफिले के साथ वे उत्तमसरा गांव के पास बननेवाले रेल्वे वैगन दुरूस्ती कारखाने पर पहुंचे. वहां के काम का भी डीआरएम गुप्ता ने मुआयना किया और महाराष्ट्र एक्सप्रेस से वे फिर भुसावल की ओर रवाना हुए.
उल्लेखनीय है कि बडनेरा में नई बस्ती के मुख्य रेल्वे स्टेशन प्रवेशद्वार के पास टिकिट बुकिंग सेंटर है. इसी तरह रेल्वे स्टेशन के नॉर्थ हिस्से में यानी जुनी बस्ती में भी टिकिट बुकिंग सेंटर है. लेकिन काफी कम लोग जुनी बस्ती के बुकिंग ऑफिस से टिकिट निकालते है. क्योंकि वहां वाहन पॉर्किंग की व्यवस्था नही है. रेल्वे के पुराने टिकिट बुकिंग सेंटर की तरह ही जुनी बस्ती के टिकिट बुकिंग सेंटर को सभी सुविधायुक्त करने के साथ ही उस परिसर का विकास करने की द़ृष्टि से डीआरएम विनित कुमार गुप्ता ने रेल अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा रेल्वे वैगन दुरूस्ती कारखाना जल्द से जल्द शुरू करने की द़ृष्टि से वहां के वर्तमान में हुए कार्य का भी उन्होंने जायजा लिया और दोपहर २ बजे विनित कुमार गुप्ता यह महाराष्ट्र एक्सप्रेस से रवाना हुए.