अल्पसंख्यांक बहुल नागरी क्षेत्र का होगा कायाकल्प
-
विधायक सुलभा खोडके के प्रयासों से मिली 28 लाख की निधि
-
अल्पसंख्यांक मंत्री नवाब मलिक का माना आभार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – राज्य में अल्पसंख्यांक बहुल नागरी क्षेत्र में क्षेत्र विकास कार्यक्रम चलाने के लिये अनुदान वितरित करने हेतु सरकार के अल्पसंख्यांक विकास विभाग मंजूरी दे दी है, जिसके अंतर्गत अमरावती मनपा क्षेत्र के लिये पहले चरण में 28 लाख का निधि मंजूर करवाकर उपलब्ध कराया गया है. अमरावती शहर के अल्पसंख्यांक नागरी क्षेत्रों का कायाकल्प कराने के लिये विधायक सुलभा खोडके ने लगातार प्रयास किये. जिसकी फलश्रुति के रुप में यह निधि प्राप्त हुआ है और जल्द ही विकास कार्य आरंभ होंगे.
इस निधि के तहत परिसर में कब्रस्तान की जगह की दुरुस्ती करने सहित अनेक मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. 11 लाख रुपए की निधि से लालखड़ी रोड के ईदगाह कब्रिस्तान की सुरक्षा दीवार बनायी जायेगी. ताजनगर के अलजाफर मेमोरियल ट्रस्ट की जगह पर 10 लाख रुपए खर्च कर हॉल का निर्माण कार्य किया जायेगा. इसके अलावा 7 लाख रुपए की निधि से रोशन नगर में सुरक्षा दीवार बनाने व चेनलिन फेन्सींग का कार्य किया जायेगा. 28 लाख रुपए का निधि मंजूर कराने पर विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के अल्पसंख्यांक विकास मंत्री नवाब मलिक का आभार माना है.