अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ज्ञापन देने आए और तोडफोड कर डाली

कामगार उपायुक्त कार्यालय में उत्पात व हंगामा

अमरावती/दि. 12 – स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के पास स्थित कामगार उपायुक्त कार्यालय में विगत 10 मार्च की दोपहर 2.30 बजे के आसपास कुछ लोग अपनी मांगो से संबंधित ज्ञापन देने हेतु पहुंचे और सहायक कामगार आयुक्त के अनुपस्थित रहने की बात ध्यान में आते ही उन लोगों ने इस कार्यालय में जमकर हंगामा मचाते हुए कार्यालय में रखे साहित्य को उठाकर इधर से उधर फेंक दिया और तोडफोड भी मचाई. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने 7 लोगों सहित अन्य कुछ लोगों को नामजद करते हुए जांच-पडताल करनी शुरु की है.
इस संदर्भ में कामगार उपायुक्त कार्यालय के दुकान व सुरक्षा रक्षक मंडल निरीक्षक अविकांत रामदास चौधरी (45) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 10 मार्च की दोपहर 2.30 बजे वे हमेशा की तरह अपने कार्यालय में बैठे हुए थे तथा अपना कामकाज कर रहे थे, तभी गौरव ठाकरे, विशालनंद गव्हाल, मधुकर बुले, शुभम झमके, जयंत हिवरकर, जोगेंद्र मोहोड व सिद्धार्थ गवई सहित अन्य कुछ लोग अपनी मांगो का ज्ञापन देने हेतु कार्यालय में पहुंचे और उन्होंने सहायक कामगार आयुक्त एम. ए. सैयद से मिलने की बात कही. चूंकि सहायक कामगार आयुक्त एम. ए. सैयद इस समय वैद्यकीय अवकाश पर है ऐसे में अविकांश चौधरी ने खुद इन लोगों के साथ उनके ज्ञापन पर चर्चा करते हुए उन्हें समझाने का प्रयास किया परंतु उन सभी लोगों ने सहायक कामगार आयुक्त की अनुपस्थिति को लेकर गुस्सा व्यक्त करते हुए कार्यालय में रखे साजो सामान को उठाकर इधर-उधर फेंकना शुरु कर दिया तथा कार्यालय के अधिकारियों के नाम गालीगलौच भी करनी शुरु की. जिससे कार्यालय में अच्छी-खासी दहशत व्याप्त हो गई. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 132, 189 (2), 221 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.

Back to top button