मुख्य समाचारविदर्भ

सोने के सिक्के कम कीमत में देने का झांसा देकर लूटते थे

 और एक गिरोह गिरफ्तार, 5 आरोपी पकडे गए

खामगांव/प्रतिनिधि दि. 1 – सोने के सिक्के कम किमत में देने का झांसा देकर लूटने वाले दूसरे एक गिरोह को खामगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चाकू का धाक दिखाकर लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य ने अनजाने में फोन करने के बाद संबंधितों ने पुलिस को जानकारी दी. उसके बाद दधम, जयरामगड स्थित दूसरे गिरोह का भंडाफोड हुआ. पुलिस ने सतर्कता से कोम्बिंग ऑपरेशन कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया.
सोने के सिक्के कम कीमत में देने का झांसा देकर गिरोह के कुछ सदस्यों ने फरियादी हनुमान महादेव गिरी (24, मालशेलू, जिला हिंगोली ) व उसके मित्रों को 29 मई को बुलाया. शीर्ला स्थित राधास्वामी सत्संग के पास फरियादी पहुंचने के बाद वहां पहले ही जाल बिछाकर बैठे 10 से 12 लोगों ने फरियादी के पास से 25 हजार रुपए का माल लूट लिया. उसके बाद इस गिरोह के कुछ लोगों ने संबंधितों के मोबाइल पर संपर्क करते हुए 3 से 4 रुपए लेकर नकली सोने के सिक्के का झांसा देकर बुलाया. उस समय फरियादी ने पुलिस से संपर्क किया. अपर पुलिस अधिक्षक हेमराजसिंग राजपुत के नेतृत्व में 64 अधिकारियों ने दधम, हिवरखेड परिसर में कोम्बिंग ऑपरेशन चलाया. जिला पुलिस अधिक्षक अरविंद चावरिया के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधिक्षक हेमराजसिंह राजपुत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल कोली, पुलिस निरीक्षक सुनील अंबुलकर, पुलिस निरीक्षक संतोष ताले, थानेदार प्रवीण तली, गोकुल सूर्यवंशी, सहायक पुलिस निरीक्षक बोंदके, सहायक पुलिस निरीक्षक गौतम इंगले, सहायक पुलिस निरीक्षक निलेश सरदार, पुलिस उपनिरीक्षक गौरव सराग, पुलिस उपनिरीक्षक राहुल कातकाडे, पुलिस उपनिरीक्षक ईश्वर सोलंके, पलसपगार, नितीन इंगाहे, ब्राह्मणे, हरिविजय बोबडे ने यह कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपियों में महेश बालू मोहिते (23), दिलीप शेषराव चव्हाण (23) कृष्णा पुंडलिक चव्हाण (60), बलिराम पुंडलिक चव्हाण (45, सभी दधम) व सतीश पवन पवार (19, जयरामगड, हरिपुर) गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक तलवार एक छूरी, दो चाकू व एक लकडी का डंडा और मोबाइल तथा एमएच 28/बीडी-8845 नंबर की दुपहिया इस तरह कुल 90 हजार रुपए का माल जब्त किया गया.

Related Articles

Back to top button