अमरावतीमुख्य समाचार

घरों में घुसकर मोबाईल चुरानेवाले चोर को पकडा

३४ मोबाइल व दुपहिया सहित ४ लाख का माल जब्त

अमरावती/दि.६– शहर में रहनेवाले नागरिकों के घरों में घुसकर मोबाइल चुरानेवाले चोर को गाडगेनगर पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया है. मोबाइल चोर का नाम वैभव अडोले बताया गया है. वह मूलत: अमरावती जिले के मोर्शी तहसील में आनेवाले येरला गांव का रहनेवाला बताया गया है. हालांकि वह अमरावती के बापटवाडी में किराए के घर में रह रहा था. उसके पास से पुलिस ने ३४ मोबाइल व दुपहिया सहित ४ लाख ३० हजार रुपयों का माल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, अमरावती शहर के गाडगेनगर, फ्रेजरपुरा के अलावा राजापेठ थाना क्षेत्र में रहनेवाले लोगों के घरों में घुसकर मोबाइल चोरी जाने की घटनाएं सामने आयी थीं. जिसके बाद पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त यशवंत सोलंके, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी धुमाल, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में गाडगेनगर पुलिस की डीबी स्कॉट की टीम ने आज गुप्त सूचना के आधार पर मोबाइल चोर वैभव अडोले को हिरासत में लिया. इस दौरान उसने बापटवाडी में एक घर में चोरी के मोबाइल रखने के अलावा कुछ मोबाइल अलीमनगर में रहनेवाले मोईन खान अजीज खान व वर्धा के शिवाजी चौक में रहनेवाले शेख असलम शेख नूर को बेचने की जानकारी दी. इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर उसके पास से ३४ अलग-अलग कंपनियों के एंड्राईड मोबाइल मूल्य ३ लाख ४३ हजार रुपयों के अलावा नागपुर शहर से चुराकर लायी गई एक ड्रीम निओ दुपहिया मूल्या ६० हजार कुल ४ लाख ३० हजार रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई डीबी स्कॉट के सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, पुलिस हेड कांस्टेबल शेखर गेडाम, सुभाष पाटिल, सतीश देशमुख, विशाल वाकपांजर, रोशन वर्हाडे ने की.

Related Articles

Back to top button