घरकुल के नाम पर महिला से गहने ले गया
-
फैज कॉलोनी यास्मीन नगर की घटना
-
आरोपी मनपा का कर्मचारी बनकर आया था महिला के घर
अमरावती/प्रतिनिधि दि. २९ – नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के फैज कॉलोनी यास्मीन नगर में रहने वाली एक महिला के घर मोटरसाइकिल से एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसने अपने आप को मनपा का कर्मचारी बताते हुए महिला से कहा कि उनका घरकुल मंजूर हो गया है, इसके लिए १० हजार रुपए भरों, महिला ने रुपए न होने की बात कही तो आरोपी ने गहने मांगे. महिला ने गहने भी दिये, उसके बाद वह आरोपी महिला के घर से फरार हो गया. फैज कॉलोनी यास्मीन नगर निवासी ३५ वर्षीय महिला ने नागपुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि महिला घर पर अकेली थी, इस दौरान महिला के घर एक करीब ३५ वर्ष का युवक काली शर्ट व निली पैंट पहनकर आया. उसकी उंचाई करीब ५फीट ७ इंच थी. उस युवक ने महिला को बताया कि वह मनपा का कर्मचारी है. आरोपी ने महिला को बताया कि उनका घरकुल मंजूर हो गया है, इसके लिए इसी वक्त १० हजार रुपए भरना होगा. महिला ने कहा कि अचानक इतनी रकम उनके पास फिलहाल नहीं है तब आरोपी ने महिला से कहा कि रुपए के बदले में गहने भी दे सकती है, महिला आरोपी की बात में आ गई और महिला ने अपने घर में से १० ग्राम सोने का मंगलसूत्र, १० ग्राम सोने का हार, ३ ग्रैम बच्ची के कान की बाली, ऐसे २३ ग्राम सोने के गहने आरोपी को दे दिये. गहने मिलने के बाद आरोपी तत्काल अपनी मोटरसाइकिल से रफ्फुचक्कर हो गया. बाद में महिला के समझ में आया कि उन्हें आरोपी ने बेवकुफ बनाया है तब नागपुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा ४०६ के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की है.