अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में दो बंद घरों को चोरों ने बनाया निशाना

१ लाख ९२ हजार के माल पर किया हाथ साफ

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २० – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आनेवाले गाडगेनगर और राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने कहर बरपाकर रखा हुआ है. इन दोनों थाना क्षेत्र में बंद घरों के तालों को तोड़कर चोरों ने लाखों रूपये के माल पर हाथ साफ कर दिया है. गाडगेनगर थाना क्षेत्र आनेवाले अक्षय कॉलोनी में रहनेवाले चापके के बंद घर को निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार १६ नवंबर को महिला अपने घर के दरवाजे को ताला लगाकर अपने मायके चांदुर बाजार गई थी. पड़ोसियों ने फोन कर उसे बताया कि उसके घर का दरवाजा खुला हुआ है. जिसके बाद १९ नवंबर की दोपहर में महिला घर पहुंची. उसे सबसे पहले सामने के दरवाजे का ऐंगल टूटा हुआ दिखाई दिया. जबकि ताला नजर नहीं आया. जब तीनों रूम की जांच पड़ताल की गई तो बेडरूम में रखी लकड़ी की अल्मारी से ५ ग्रॉम सोने की अंगूठी, सोने के कान के झूमके, चांदी की जीवती सहित ४८ हजार रूपये का माल गायब नजर आया. जिसके बाद महिला ने गाडगेनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. गाडगेनगर पुलिस ने धारा ४५४, ४५७, ३८० के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. वहीं दूसरी घटना राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आयी है. यहां के गोपाल नगर विजय नगर में रहनेवाले राजेन्द्र चव्हाण के बंद घर को अज्ञात ने चोरी का निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राजेन्द्र चव्हाण के चांदुर बाजार के नगराध्यक्ष रविन्द्र पवार जमाई है. रविन्द्र पवार की मृत्यु होने के बाद २७ अक्तूबर को चव्हाण अपने घर को ताला लगाकर चांदुर बाजार गये थे. १५ नवंबर को शिकायतकर्ता के बड़े भाई कमलेश चव्हाण जब घर लौटे तो घर के दरवाजे को लगा ताला जैसा था वैसे ही लगा था. इसके बाद १९ नवंबर को जब चव्हाण अपनी पत्नी के साथ घर लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ और कुंडी लगी हुई दिखाई दी. जिसके बाद जब घर में छानबीन की तो देवाले के कमरे में रखे लोहे के पाट का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया.दोनों अलमारियों की छानबीन करने के बाद दो तोला सोने की चेन, १२ ग्राम सोने की चेन, ३ ग्राम सोने की अंगूठी, डेढ़ ग्राम की दो अंगूठियां, दो ग्राम कान के झुमके, एक ग्राम के मनि व लॉकेट, ६ तोले के चांदी के आभूषण, ६ तोला चांदी के पायल के घूंगरू, ३ तोले का करदोड़ा व गल्ले में रखी ३५ हजार रूपये की नगद कुल १ लाख ४४ हजार ५०० रूपये का माल अज्ञात चोर चुराकर ले गया. राजेन्द्र चव्हाण की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने धारा ४५४, ४५७, ३८० के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. दोनों सेेंधमारी की घटनाओं में चोरों ने एक लाख ९२ हजार ५०० रूपये के कमाल पर हाथ साफ किया है.

Related Articles

Back to top button