घाटलाडकी में हुआ सांसद रक्तदान अभियान के तहत तीसरा रक्तदान शिविर
दीक्षित खाजोने के जन्मदिवस पर आयोजित शिविर में 34 यूनिट रक्त संकलित
* लगातार तीसरे दिन भी सांसद बोंडे की संकल्पना को मिला जबर्दस्त प्रतिसाद
* वर्षभर चलने वाले आयोजन में अमरावती मंडल व मातृभूमि है मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि.3 – जिले में गंभीर स्थिति वाले मरीजों के इलाज हेतु रक्त की किल्लत न हो, इस बात के मद्देनजर भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा वर्ष 2025 में पूरे सालभर हर दिन रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया गया है. जिसके तहत नववर्ष के पहले ही दिन सांसद अनिल बोंडे ने अपनी बेटी मनाली बोंडे के जन्मदिवस के अवसर पर इस अभियान के तहत पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया था. वहीं आज लगातार तीसरे दिन शुक्रवार 3 जनवरी को इस अभियान के तहत तीसरा रक्तदान शिविर घाटलाडकी गांव में आयोजित किया गया. भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से दीक्षित खाजोने के जन्मदिवस उपलक्ष्य में आयोजित इस रक्तदान शिविर में करीब 34 यूनिट रक्त संकलित हुआ है.
घाटलाडकी गांव में आयोजित इस रक्तदान शिविर में खुद भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे भी उपस्थित थे. जिन्होंने भाजयुमो पदाधिकारी दीक्षित खाजोने को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही सांसद रक्तदान अभियान अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन करने हेतु उनका पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. इस समय भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष मनोहर सुने तथा गजानन राउत, प्रणित खवले, संजय थेलकर, साहेबराव असवार, सुखदेव पवार, गोपाल तिरमारे, नीलेश देशमुख, सुमित निंभोरकर, भूषण नीमकर, सचिन तायवाडे, विलास दामोदर, जयश्री पंडागले, ज्योति कपले, पूनम माहोरे, वर्षा कुर्हाडे, हर्षद घुले, चंद्रशेखर खडगले, पंकज वरठी, सागर शिरभाते, अरुण मुंधडा, जीतेंद्रसिंह पवार, दुर्गेश पुरोहित, सुनील कपले, मनोहरसिंह पवार, रमन मुंधडा, रामकृष्ण राजस व केशवराव गावंडे सहित भाजपा के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा घाटलाडकी गांव व परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.
* कल वरुड के संत अच्युत महाराज मंदिर में चौथा रक्तदान शिविर
सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना से शुरु किये गये सांसद रक्तदान अभियान के तहत पूरे सालभर लगातार चलने वाले रक्तदान कार्यक्रम अंतर्गत कल शनिवार 4 जनवरी को वरुड स्थित संत अच्युत महाराज मंदिर में नितिन केदार के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सांसद रक्तदान अभियान के तहत चौथे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, ऐसे में इस रक्तदान शिविर को भी सफल बनाने हेतु शहर शहर में रक्तदान को लेकर जनजागृति करते हुए शानदार तैयारियां की जा रही है.
* रक्तदान शिविर के आयोजन हेतु इनसे करें संपर्क
सांसद रक्तदान अभियान के तहत दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभूमि की मीडिया पार्टनरशीप में नये साल के पहले दिन से शुरु होने जा रहे रक्तदान महायज्ञ हेतु डॉ. वसुधा बोंडे की अध्यक्षता में रक्त संकलन समिति का गठन किया गया है. जिसमें नितिन गुडधे (7745060641), मंगेश खोंडे (9823062444), डॉ. महेंद्र राउत (9604945562), नितिन गुर्जर (9975131016), मुरली माकोडे (9860943536), राहुल जाधव (9657475076), कन्हैया मित्तल (7770070070), प्रीति तट्टे (9773913749), वैदेही उपासने (9175297809), मोहन जाजोदिया (8830822842) का समावेश किया गया है. रक्तदान शिविर आयोजित करने हेतु इन सभी समिति सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है.