टीकाकरण का तीसरा चरण संभाग में बेहद सफल
तय लक्ष्य की तुलना में 110 फीसदी वैक्सीनेशन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – विगत 1 मार्च से अमरावती संभाग में कोविड टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू करते हुए 60 वर्ष से अधिक आयुवाले बुजुर्गों एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवाले बीमार लोगों को कोविड प्रतिबंधात्मक टीका लगाये जाने का काम शुरू किया गया. जिसे समूचे संभाग में शानदार प्रतिसाद मिल रहा है और अब तक तय लक्ष्य की तुलना में औसत 110.82 फीसद टीकाकरण हो चुका है. इसमें भी विशेष उल्लेखनीय है कि, बुलडाणा जिले में सर्वाधिक 401.38 फीसदी व वाशिम जिले में सबसे कम 53.11 फीसदी टीकाकरण हुआ है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 1 मार्च से 12 मार्च तक संभाग में 17 हजार 477 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया था. जिसकी ऐवज में 16 हजार 655 को वैक्सीन का पहला डोज तथा 2 हजार 713 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया. ऐसे में कुल 19 हजार 368 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया गया. यह एक लिहाज से संभाग के लिए शानदार बात है कि, तीसरे चरण में कोविड टीकाकरण को आम लोगों की ओर से बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है.