मुंबई/दि.25 – मुंबई मनपा में प्रशासक राज शुरु होने के बाद से वहां पर किसी भी पार्टी का कोई कार्यालय नहीं है और किसी भी महानगरपालिका में पालकमंत्री का कभी कक्ष भी नहीं रहता. परंतु अब मुंबई मनपा कार्यालय यह ठेकेदारों, बिल्डरों व भाजपा के पूर्व पार्षदों का कार्यालय हो गया है. साथ ही महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार किसी महानगरपालिका में पालकमंत्री का कक्ष खुला है. जिससे साफ है कि, भाजपा द्बारा अपने अधिकारों का दुुरुपयोग करते हुए मुंबई को लूटने का प्रयास किया जा रहा है. इस आशय का आरोप राज्य के पूर्व मंत्री व ठाकरे गुट के विधायक आदित्य ठाकरे द्बारा लगाया गया है. साथ ही उन्होंने मुंबई मनपा में चल रही मनमानी के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.