* फडणवीस ने भी सभी कयासों पर लगाया विराम
* शिंदे के साथ एक ही उड़नखटोले में पहुंचे पालघर
मुंबई./दि.15 – विगत दो दिनों से शिंदे गुट वाली शिवसेना और भाजपा के बीच कुछ रार व तकरार रहने की खबरे सामने आ रही थी. लेकिन आज राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी कृति व वाणी से ऐसी सभी खबरों पर विराम लगा दिया है. दोनों ही नेता आज एक ही हेलिकॉफ्टर में सवार होकर पालघर पहुंचे. जिसके जरिए दोनों ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि, ‘हम साथ-साथ है.’ वहीं सीएम शिंदे ने पालघर में मीडिया द्बारा पूछे गए सवालों का जवाब देेते हुए अपनी ओर फडणवीस की दोस्ती को लेकर कहा कि, ‘यह फेविकॉल का जोड है, टूटेगा नहीं.’
उल्लेखनीय है कि, दो दिन पूर्व शिंदे गुट वाली शिवसेना द्बारा ‘राष्ट्र में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे’ शीर्षक के साथ एक विज्ञापन जारी किया गया था. जिसमें सीएम शिंदे को डेप्यूटी सीएम फडणवीस से ज्यादा लोकप्रिय बताया गया था. जिसे लेकर भाजपा की ओर से काफी तीव्र प्रतिक्रिया सामने आयी थी. साथ ही कुछ नेताओं के बयानों को देखते हुए यह चर्चा चलने लगी थी कि, शायद भाजपा व शिंदे गुट की युती में सबकुछ ठीकठाक नहीं है और कई लोग तो इस युती के टूटने की संभावना भी जताने लगे थे. लेकिन आज राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐसी तमाम चर्चाओं व खबरों पर विराम लगा दिया. आज दोनों ही नेता एक ही हेलिकाफ्टर में सवार होकर पालघर पहुंचे. जहां पर उन्होंने ‘शासन आपल्या दारी’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साथ ही दोनों ही नेताओं ने स्पष्ट किया कि, यह युती सत्ता या स्वार्थ के लिए नहीं हुई है, बल्कि 25 वर्ष पहले हुई वैचारिक युती को नये सिरे से आगे बढाया जा रहा है. कुछ लोग इस युती में बाधा पहुंचाने का काम कर रहे थे. जिन्हें परे हटा दिया गया है और अब यह युती नये जोश के साथ अपने काम में जुट गई है.