अमरावतीमुख्य समाचार

इस बार गर्मी में नहीं होगी जलकिल्लत

जिले सहित संभाग के सभी छोटे-बडे बांधो में शानदार जलसंग्रह

अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – बीते वर्ष अमरावती जिले सहित समूचे संभाग में बेहद शानदार व जबर्दस्त बारिश हुई थी. तथा कई स्थानों पर तो बाढ सदृश्य हालात भी बन गये थे. उस समय स्थिति काफी तकलीफदेह महसूस हो रही थी. लेकिन अब इसके सार्थक व राहतकारी परिणाम दिखाई दे रहे है. क्योंकि इस समय जिले सहित संभाग के सभी छोटे-बडे व मध्यम बांधो में जलसंग्रह की स्थिति बेहद शानदार है, एवं अधिकांश बांध लबालब भरे हुए है. इस समय अमरावती जिले के कुल 90 बांधों में 67.40 फीसदी तथा संभाग के 511 प्रकल्पों में 64.18 फीसदी जलसंग्रह है. जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, इस बार गरमी के मौसम में अमरावती जिले व संभाग में जलकिल्लत का सामना नहीं करना पडेगा.
बता दे कि, इस वर्ष अगस्त माह के दौरान हुई झमाझम बारिश की वजह से संभाग के कई बडे व मध्यम प्रकल्पों में क्षमता से अधिक जलसंग्रहण की स्थिति बन गयी थी. जिसे देखते हुए कई बांधो के निकासी द्वार खोलते हुए बांध के पानी को नहरों में छोडना पडा था. ऐसे में कई नदी-नालो में बाढ का उफान देखा गया. आसमान से लगातार बरसते पानी की वजह से जलनिकासी की प्रक्रिया काफी लंबे समय तक चलती रही. पश्चात बारिश का जोर कम होने और बांध के जलसंग्रहण क्षेत्रो में पानी की आवक रूकने के बाद जलनिकासी रोकी गयी. इस समय तक सभी बांधों में लगभग शत-प्रतिशत जलसंग्रहण था. वहीं इस समय जिले सहित संभाग के सभी बांधों में जलसंग्रहण की स्थिति अपेक्षाकृत तौर पर शानदार व समाधानकारक कही जा सकती है. इस समय अमरावती जिले के एक बडे प्रकल्प अप्पर वर्धा बांध में 70.35 फीसद, पांच बडे प्रकल्पों में 64.75 फीसदी व 84 लघुप्रकल्पों में 62.63 ऐसे कुल 67.40 फीसद जलसंग्रहण है, जो आगामी गरमी के मौसम के लिहाज से काफी हद तक पर्याप्त है. इसी तरह यवतमाल जिले के 121 प्रकल्पों में 64.33, अकोला जिले के 47 प्रकल्पों में 62.60, वाशिम जिले के 148 प्रकल्पोें में 59.27 तथा बुलडाणा जिले के 105 प्रकल्पों में 62.07 फीसद जलसंग्रहण है. यानी इस समय संभाग के 511 प्रकल्पों में 64.18 फीसद जलसंग्रहण है. जिसके मद्देनजर उम्मीद की जा रही है कि, इस बार संभाग को गर्मी के मौसम में जलकिल्लत का सामना नहीं करना पडेगा और आगामी मान्सून से पहले पानी से संबंधित जरूरते पूरी होती रहेगी.

Related Articles

Back to top button