अमरावतीमुख्य समाचार

इस बार नवरात्र में अंबादेवी के होंगे लाईव दर्शन

कोरोना संक्रमण के चलते नवरात्र में भी बंद रहेगा मंदिर

  • दर्शन सहित भजन, कीर्तन, प्रवचन व महाप्रसाद का आयोजन भी नहीं होगा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.9- कोरोना की वजह से उपजे हालात को देखते हुए विदर्भ की कुलस्वामीनी व अमरावती की ग्रामदैवत श्री अंबादेवी मंदिर को विगत 19 मार्च से आम श्रध्दालुओं के लिए बंद कर दिया गया है, जो इस समय भी बंद ही है. ऐसे हालात में आगामी 17 अक्तूबर से 24 अक्तूबर के दौरान शारदीय नवरात्रोत्सव संपन्न होने जा रहा है, लेकिन नवरात्रोत्सव के दौरान भी अंबादेवी मंदिर आम श्रध्दालुओं के लिए पूरी तरह से बंद ही रहेगा तथा स्थानीय न्यूज चैनल पर श्री अंबामाता का लाईव दर्शन प्रसारित किया जायेगा, ताकि भाविक श्रध्दालु घर बैठे देवी दर्शन कर सके.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री अंबादेवी संस्थान के विश्वस्त मंडल द्वारा बताया गया है कि, इस बार नवरात्रोत्सव के दौरान दर्शन सहित भजन, कीर्तन व महाप्रसाद जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी रद्द किया गया है. वहीं विगत 40 वर्षों से शुरू रहनेवाली ब्रह्मलिन पपू अच्यूत महाराज की प्रवचनमाला उनके देह त्याग पश्चात उनके शिष्योत्तम श्री सचिन देव महाराज द्वारा चलायी जा रही है. इस बार भी यह प्रवचनमाला होगी.जिसका प्रसारण स्थानीय चैनल व फेसबुक के जरिये रोजाना अपरान्ह 4 से 5.30 बजे के दौरान किया जायेगा और इस आयोजन में भी भाविकों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. इस वर्ष 17 अक्तूबर को घट स्थापना होगी और 24 अक्तूबर को होमहवन के साथ नवरात्रोत्सव का समापन होगा. लेकिन प्रतिवर्ष समापन अवसर पर आयोजीत होनेवाली श्री अंबादेवी की सिमोल्लंघन उत्सव यात्रा को इस वर्ष रद्द कर दिया गया है. उक्त जानकारी के साथ श्री अंबादेवी संस्थान के विश्वस्त मंडल द्वारा इस बात को लेकर खेद व्यक्त किया गया है कि, विगत सात माह से लाखों भाविक भक्त श्री अंबामाता के दर्शन से वंचित है. किंतु मौजूदा संकटकाल को देखते हुए सभी भाविकों से सामंजस्यपूर्ण सहयोग की अपेक्षा भी व्यक्त की गई है. साथ ही कहा गया है कि, मंदिरों को खोलने के संदर्भ में सरकारी आदेश प्राप्त होने के बाद त्वरित ही दर्शन व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी.

Related Articles

Back to top button