अमरावतीमुख्य समाचार

इस बार दीपावली पर साफ-सफाई करने से बचे

  • मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने किया नागरिकों से आवाहन

  • साफ-सफाई में धुल उडने से श्वसन संबंधी समस्याएं बढ सकती है

  • कोरोना काल में भारी पड सकती है दीपावली की साफ-सफाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – प्रतिवर्ष दीपावली पर्व पर लोगबाग अपने घर व दुकानों की साफ-सफाई करते है और हर एक कोने को पूरी तरह से साफ-सूथरा करते हुए चकाचक किया जाता है. ऐसा करते समय काफी बडे पैमाने पर धुल व गर्दा उडता है. चूंकि इस समय कोरोना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है और कोरोना का वायरस सीधे श्वसन संस्था पर ही हमला करता है. ऐसे में दिपावली के समय की जानेवाली साफ-सफाई के चलते उडनेवाले धुल व गर्दे से श्वसन संस्था पर परिणाम होकर कोरोना वायरस का हमला भी हो सकता है. अत: इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दीपावली पर्व के मद्देनजर घरों व दुकानों में हर वर्ष की तरह साफ-सफाई न की जाये. ऐसा आवाहन मनपा के स्वास्थ्य महकमे सहित स्थानीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा किया गया है.
इस संदर्भ में स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि, सालभर के दौरान घरों व दूकानों के कई कोने ऐसे रहते है, जहां पर नियमित साफसफाई व झाड-बुहार नहीं हो पाती. जहां पर बेहद महिन धुल व गर्दा जमा हो जाते है. दीपावली की साफ-सफाई करते समय इस धुल व गर्दे के कण हवा में फैलते है और सांस के जरिये शरीर के भीतर भी जाते है. इस धुल व गर्दे में कई तरह के वायरस व बैक्टेरिया के रहने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता. जिनसे श्वसन संबंधी कई तरह की बीमारियां व दिक्कतें भी पैदा हो सकती है. ऐसे में इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर दीपावली की साफ-सफाई से बचा जाना चाहिए.
इसके साथ ही मनपा प्रशासन द्वारा यह अपील भी दोहरायी गयी कि, दीपावली पर्व के अवसर पर बाजार में अनावश्यक भीडभाड नहीं करनी चाहिए और बेहद जरूरी होने पर घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क जरूर लगाया जाना चाहिए. अन्यथा कोरोना का संक्रमण दुबारा फैलने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक दीपावली हर वर्ष आती ही है. लेकिन इस बार हम सभी के लिए बेहद जरूरी है कि, हम अपने साथ ही अपने परिवार एवं दूसरों की सेहत का ध्यान रखे, स्वस्थ रहे और सुरक्षित बचे रहेें, ताकि अगले वर्ष की दीपावली को धुमधाम के साथ मना सके. अत: सभी लोग अपने-अपने घरों में मामूली तौर पर साफ-सफाई कर ले और बे

Related Articles

Back to top button