अमरावतीमुख्य समाचार

इस बार दीपावली पर पटाखे न फोडे कोई

सीएम उध्दव ठाकरे ने किया राज्य की जनता से आवाहन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.8 – राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने आज प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए दीपावली मद्देनजर एक बेहद महत्वपूर्ण आवाहन किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य में अब कोरोना संबंधित हालात काफी नियंत्रण में आ गये है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. और प्रदूषण की वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा और भी अधिक बढ सकता है. ऐसे में इस वर्ष दीपावली पर कोई भी पटाखे न चलाये, ताकि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित रखा जा सके.
सीएम उध्दव ठाकरे ने कहा कि, विगत कुछ माह के दौरान हमने बडे साधे व सामान्य ढंग से गणेशोत्सव व नवरात्रौत्सव के पर्व मनाये. वहीं अब अनलॉक की प्रक्रिया जारी रहने के चलते भीडभाडवाली स्थिति बढने लगी है. जिसकी वजह से कोरोना का खतरा लगातार बढ रहा है. इस समय दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या दुबारा बढने लगी है. यहीं स्थिति पश्चिमी देशों में भी है. दिल्ली में कोरोना के दुबारा बढने के पीछे प्रदूषण को प्रमुख वजह बताया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि, राज्य सरकार दीपावली पर पटाखों की बिक्री अथवा आतिषबाजी पर प्रतिबंध लगाने नहीं जा रही, लेकिन वे पूरे प्रदेश की जनता से यह आवाहन जरूर कर रहे है कि, इतने दिनों की मेहनत को चार दिन की आतिशबाजी में जलाकर राख न करे.

Related Articles

Back to top button