इस बार 13 लाख करोड का होगा वैवाहिक सीजन
कैट ने किया देश में व्यापार वृध्दि का दावा
नागपुर/ दि.13 – कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतीया के मुताबिक आगामी शादी-ब्याह के सीजन में करीब 13 लाख करोड रुपयों का व्यापार-व्यवसाय होगा. जिससे देशभर में व्यापार-व्यवसाय के क्षेत्र में अच्छी-खासी तेजी रहेगी.
कैट के अध्यक्ष भरतीया के मुताबिक विगत वर्ष वैवाहिक सीजन के दौरान देश में बडे पैमाने पर आर्थिक व्यवहार हुआ. जिसके चलते व्यापारियों का उत्साह बढा. ऐसे में अगले कुछ दिनों के दौरान शुरु होने वाले नए वैवाहिक सीजन में भी गत वर्ष की तरह बडे पैमाने पर आर्थिक व्यवहार होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बार पूरे देश में करीब 70 लाख विवाह समारोह आयोजित होने का अनुमान जताया गया है. जिसके जरिये 13 लाख करोड रुपयों का व्यापार व्यवसाय होगा. गत वर्ष नवंबर से दिसंबर माह के दौरान करीब 32 लाख शादियां हुई. जिनके जरिये 3.75 लाख करोड रुपयों का व्यापार-व्यवसाय हुआ. वहीं अब 15 जनवरी से शुरु होने वाला शादी-ब्याह का सीजन जून माह तक कायम रहेगा. जिसका सीधा मतलब है कि, गर्मी के मौसम दौरान व्यापार क्षेत्र में धन वर्षा होगी.
उल्लेखनीय है कि, शादी-ब्याह जैसे आयोजन में कपडे-लत्ते, गहने, पत्रिका, मिठाई, सुखामेवा, फल-फूल, फर्निचर, किराणा, भेंट वस्तु, खाद्यान्न, डेकोरेशन, इलेक्ट्रानिक्स, घोडा-बग्गी, डीजे, आर्केस्ट्रा, बैंडपार्टी, लाईटिंग, कैटरिंग, बिछायत, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफर आदि के लिए बडे पैमाने पर खर्च किया जाता है. साथ ही विगत कुछ वर्षों के दौरान विवाह समारोह का बजट भी काफी अधिक बढ गया है. जिसके तहत विवाह समारोह के साथ ही गोंधल-जागरण, मंडप पूजन, चुडीभराई, मेंहदी, हल्दी, संगीत, सप्तपदी, बिदाई व गृहप्रवेश जैसी पारंपारिक प्रथाओं को इवेंट का स्वरुप मिल गया है और ऐसे प्रत्येक इवेंट पर अच्छा-खासा खर्च होता है. जिसके चलते इस बार देश में वैवाहिक सीजन दौरान 13 लाख करोड रुपयों का व्यापार-व्यवसाय होने की उम्मीद कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतीया व्दारा जताई गई है.