इस बार कम बारिश की संभावना, ग्रीष्म लहर का अंदेशा
6 जून तक पारा भरेगा उछाल, जमकर तपेगा वातावरण
अमरावती/दि.2 – महाराष्ट्र में इस बार मानसून का आगमन होने में करीब 8 दिनों का विलंब हो सकता है. जिसके चलते राज्य में 14 व 15 जून को मानसून दस्तक दे सकता है. इस दौरान पूरे राज्य में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा और मौसम खुला रहेगा. जिसके चलते आगामी 6 जून तक तापमान के काफी अधिक बढने की संभावना है. ऐसे में यह अनुमान जताया जा रहा है कि, संभवत: अगले कुछ दिनों के दौरान तेज गीष्मलहर का सामना करना पड सकता है. साथ ही इस बार औसत से 25 फीसद कम बारिश हो सकती है. इसकी वजह से आगे चलकर जलकिल्लत वाली स्थिति का सामना करना पड सकता है.
मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 6 जून तक अमरावती, अकोला, जलगांव एवं छत्रपति संभाजी नगर में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और इन जिलों के साथ-साथ सातारा, सांगली, सोलापुर, चंद्रपुर व वर्धा जिले में तापमान वृद्धि होने के चलते ग्रीष्मलहर आने का अंदेशा है.
* जून माह में सर्वाधिक अधिकतम तापमान
अमरावती 5 जून 2003 46.3 डिग्री
अकोला 1 जून 1995 46.2 डिग्री
जलगांव 10 जून 1979 46.6 डिग्री
अ. नगर 8 जून 1979 43.0 डिग्री
सोलापुर 3 जून 1995 44.8 डिग्री
नाशिक 2 जून 1983 42.4 डिग्री
छ. संभाजीनगर 3 जून 2019 43.0 डिग्री
* विदर्भ में गत वर्ष जून माह में 29 फीसद कम और इस वर्ष मार्च-मई माह में 281 फीसद अधिक पानी बरसा.
विगत वर्ष जून माह के दौरान महाराष्ट्र सहित मध्यभारत के राज्यों में 30 फीसद कम बारिश हुई थी. अमूमन मध्य भारत के राज्यों में जून माह के दौरान 170.3 मीमी बारिश होती है. विशेष है कि, जून 2022 में पूरे देश में 8 फीसद बारिश कम हुई थी. वहीं जारी वर्ष के दौरान मार्च से मई इन तीन माह में महाराष्ट्र के 36 जिलों में से 20 जिलों में बडे पैमाने पर, 4 जिलों में अधिक, 3 जिलों में सामान्य, 6 जिलों में अपर्याप्त व 3 जिलों में बेहद कम बारिश हुई. इसमें से विदर्भ क्षेत्र के जिलों में अपेक्षित औसत से 281 फीसद अधिक बारिश हुई. वहीं कोंकण व गोवा में 39 फीसद कम बारिश हुई. इसके अलावा मराठवाडा के जिले में इस वर्ष मार्च से मई माह की कालावधि के दौरान 77 फीसद अधिक बारिश हुई. मराठवाडा में इन तीन माह के दौरान अमूमन 2.56 मिमी बारिश होती है. लेकिन इस बार 45.2 मिमी पानी बरसा.
* किस जिले में कब हुई सर्वाधिक बारिश
अमरावती 15 जून 2013 61.2 मिमी
नाशिक 4 जून 2020 144.2 मिमी
अकोला 28 जून 2022 122.8 मिमी
छ. संभाजीनगर 14 जून 2020 124 मिमी
जलगांव 3 जून 2014 48.4 मिमी
* विदर्भ जमकर तप रहा
विगत 2-3 दिनों से विदर्भ क्षेत्र के सभी 11 जिलों में पारा जमकर उछला है और हर ओर भीषण गर्मी पड रही है. जिसके चलते समूचा विदर्भ क्षेत्र इस समय जमकर तप रहा है. साथ ही कुछ स्थानों पर ग्रीष्म लहर वाली स्थिति बनी हुई है. उल्लेखनीय है कि, बेमौसम बारिश की वजह से मई माह का अंतिम सप्ताह काफी राहत वाला था. साथ ही मानसून की आमद को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही थी कि, जून माह की शुरुआत भी काफी ठंडक भरी होगी. लेकिन यह अनुमान पूरी तरह से गलत साबित हुआ है. क्योंकि विगत दो दिनों से तापमान में अचानक ही उछाल आया है.
इस समय समूचे विदर्भ क्षेत्र में 44.3 डिग्री सेल्सिअस अधिकतम तापमान रहने के चलते अकोला जिला सबसे गर्म बना हुआ है. इसके अलावा वर्धा में 43.9, अमरावती में 43.8, गडचिरोली में 43.4, ब्रह्मपूरी में 43.0, चंद्रपुर व गोंदिया में 42.8, वाशिम में 42.6 तथा नागपुर व यवतमाल में 42.5 डिग्री सेल्सिअस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. यद्यपि अधिकतम तापमान काफी अधिक बढा है. लेकिन रात के समय न्यूनतम तापमान औसत से कम है.