मुंबई/दि.19- राज्य में इस बार गन्ने की गलाई का सीझन 15 अक्तूबर से शुरू किया जायेगा. जिसे लेकर गन्ना गलाई सीझन 2022-23 मंत्री समिति की बैठक में निर्णय लिया जा चुका है. इस आशय की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा दी गई. साथ ही उन्होंने कहा कि, इस बार गन्ने का बुआई क्षेत्र बढा है और शक्कर उत्पादन के मामले में महाराष्ट्र पूरी दुनिया में तीसरे स्थान पर है. ऐसे में राज्य के सभी गन्ना उत्पादक किसान व शक्कर कारखाना संचालक बधाई व अभिनंदन के पात्र है. इस विषय को लेकर सह्याद्री अतिथीगृह में हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील, कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार, सहकार मंत्री अतुल सावे, मंत्री दादाजी भुसे, शक्कर संघ के सदस्य व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार, संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश दांडेगांवकर, विधायक बालासाहब पाटील, हर्षवर्धन पाटील, प्रकाश आवाडे, श्रीराम शेट्ये, धनंजय महाडीक आदि उपस्थित थे. इस समय शक्कर आयुक्त शेखर गायकवाड ने शक्कर उत्पादन को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया.